Advertisment

ट्विटर प्रतिक्रिया : भारतीय महिला टीम को आखिरी वनडे में मिली जीत, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर आखिरकार पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Smriti Mandhana-Shafali Verma

Smriti Mandhana-Shafali Verma - ( Image Credit: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर आखिरकार पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल की। भारत ने पांचवां वनडे मैच 6 विकेट से जीत लिया। यह भारत की दौरे पर पहली जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पहले चार मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। वहीं वनडे सीरीज से पहले भारत को एकमात्र टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेघना सिंह ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। उन्होंने कीवी बल्लेबाज सुजी बेट्स (17) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि सोफी डिवाइन और अमेलिया केर ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई। डिवाइ 41 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

वहीं एमी सैदरवेट को 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर दिप्ती शर्मा ने आउट किया। दिप्ती शर्मा ने अमेलिया केर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। केर ने 75 गेंदों में 66 रन बनाए। लॉरेन डाउन (30) और केट मार्टिन (15) ने छोटा योगदान दिया। इसके अलावा हेले जेनसन ने निचले क्रम में 33 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 9 विकेट पर 251 रन तक पहुंचाने में मदद की।

Advertisment

मंधाना-हरमनप्रीत-मिताली राज की तिकड़ी ने किया कमाल

252 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत को सलामी बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वर्मा को जेनसन ने आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद दिप्ती शर्मा और मंधाना ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और भारत को शुरुआती झटके से उबारा।

मंधाना अच्छी लय में थी और उन्होंने 84 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर और मिताली राज ने शानदार पारियां खेली। हरमनप्रीत ने 63 रन की पारी खेली और कप्तान मिताली राज के साथ एक अच्छी साझेदारी करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया। कौर के आउट होने के बाद मिताली राज और रिचा घोष ने कोई और विकेट नही गिरने दिया।

Advertisment

भारत ने 46 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिताली राज ने 66 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। वहीं रिचा घोष 7 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय महिला टीम को आखिरी मुकाबले में जीत मिली, लेकिन न्यूजीलैंड ने सीरीज 4-1 से अपने नाम किया।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News India General News New Zealand