कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आज खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना ने शानदार मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें 8 चौके 3 छक्के शामिल थे।
स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 5.5 ओवर में ही 61 रन जोड़ डाले। हालांकि, इसी स्कोर पर भारत को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह 9 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मंधाना ने एसम मेघना के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। 94 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। मेघना ने 16 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। जब वह आउट हुई तब मैच भारत के पक्ष में आ चुका था। मंधाना ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई। भारतीय टीम ने 11.4 ओवर 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की टीम 99 रन ही बना सकी
इससे पहले बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में मेघना सिंह ने इरम जावेद को शून्य पर चलता किया। हालांकि इसके बाद मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मशरूफ ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।
मुनीबा ने 32 रन बनाए, जबकि बिस्माह ने 17 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 18 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्नेह राणा और राधा यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।