Advertisment

CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली आतिशी पारी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आज खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
CWG 2022:  भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली आतिशी पारी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आज खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना ने शानदार मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें 8 चौके 3 छक्के शामिल थे।

Advertisment

स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 5.5 ओवर में ही 61 रन जोड़ डाले। हालांकि, इसी स्कोर पर भारत को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह 9 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मंधाना ने एसम मेघना के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। 94 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। मेघना ने 16 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। जब वह आउट हुई तब मैच भारत के पक्ष में आ चुका था। मंधाना ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई। भारतीय टीम ने 11.4 ओवर 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

पाकिस्तान की टीम 99 रन ही बना सकी

इससे पहले बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में मेघना सिंह ने इरम जावेद को शून्य पर चलता किया। हालांकि इसके बाद मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मशरूफ ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।

मुनीबा ने 32 रन बनाए, जबकि बिस्माह ने 17 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 18 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्नेह राणा और राधा यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

Cricket News India General News Pakistan Smriti Mandhana Commonwealth Games 2022