महिला एशिया कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत महिला और थाईलैंड महिला के बीच खेला गया। थाईलैंड महिला टीम के लिए यह एशिया कप बेहद ही यादगार रहा और उन्होंने इस एशिया कप में इतिहास भी रचा। थाईलैंड ने पहली बार पाकिस्तान जैसी टीम को एशिया कप में हराया और क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफ़ाई भी किया। लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के सामने उनकी कोशिश नाकाम रही।
भारतीय महिला टीम की पारी
पहले सेमी-फाइनल में भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम बीच-बीच में विकेट खो रही थी लेकिन बल्लेबाज रन बनाने से पीछे नहीं हट रहे थे। भारत को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा, स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गई। फिर 67 के स्कोर पर भारत ने शेफाली वर्मा को खोया। टीम के लिए उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन बनाए जो मैच का सर्वाधिक स्कोर था।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की साझेदारी बनाई। 109 के स्कोर पर जेमिमा रोड्रिग्स (27) का विकेट गिरा, और फिर कप्तान हरमानप्रीत कौर भी 36 रन बनाकर आउट हो गई। 20 ओवर में अंत में टीम का स्कोर 6 विकेट ने नुकसान पर 148 रन था। थाईलैंड की तरफ से टिप्पोच ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
74 रनों पर ढेर हो गई थाईलैंड महिला टीम
एशिया कप 2022 के इतिहास में अपना पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही थाईलैंड की टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। कप्तान नारूएमॉल चाईवाई और नत्ताया बूचाथम को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज 5 से ज्यादा रन नहीं बना सका। नारूएमॉल चाईवाई और नत्ताया बूचाथम ने क्रमशः 21-21 रन बनाए। भारत की गेंदबाजी के सामने थाईलैंड की टीम पूरी तरह से ढेर हो गई। थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह सेमीफाइनल मुकाबला 74 रनों से जीत लिया।
इस जीत के साथ भारत महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुँच गया है। उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका टीम से होगा जो दूसरे सेमीफाइनल में आज ही भिड़ेंगी। गौरतलब है कि एशिया कप में भारत ने 6 ट्रॉफी जीती है और इस रिकार्ड को वह आगे भी बरकरार रखना चाहेंगी।