Advertisment

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने जड़ा शानदार शतक

इंटरनेशनल महिला वनडे कप 2022 के 10वें मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज टीम पर 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies Women vs India Women (Photo Source: Twitter)

West Indies Women vs India Women (Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल महिला वनडे कप 2022 के 10वें मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम पर 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है और इस जीत के साथ अंकतालिका में वह पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक के दम पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शानदार शतक

मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने मजूबत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन भाटिया के 31 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के तीन विकेट बैक टू बैक गिरे, जिससे टीम दबाव में आ गई।

Advertisment

हालांकि, मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर की तरफ ले गई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की। 43वें ओवर में मंधाना 123 रन की पारी खेलकर आउट हो गई। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

वहीं हरमनप्रीत कौर भी 107 गेंदों में 109 रन की पारी खेलकर आउट हो गई। उनका इंटरनेशनल वनडे कप इतिहास में ये तीसरा शतक है। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

Advertisment

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी वेस्टइंडीज

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों डॉटिन और मैथ्यूज ने 12 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद अगले ही ओवर में स्नेह राणा ने खतरनाक दिख रही डॉटिन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डॉटिन 62 रन बनाकर आउट हुई।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए नियमित अंतराल पर वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को आउट किया। एक समय 1 विकेट गंवाकर 100 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की पूरी टीम 40.3 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं अनीसा मोहम्मद का विकेट लेते ही झूलन गोस्वामी महिला इंटरनेशनल वनडे कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है।

Cricket News India General News West Indies Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur WOMEN'S WORLD CUP