इंटरनेशनल महिला वनडे कप में रविवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्ताम महिला टीम को 107 रनों के बड़े अंतर से मात दी। यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे में लगातार 11वीं जीत है। टीम इंडिया ने मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकार की अर्धशतक की मदद से 244 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजी में चमकी और उन्होंने 4 विकेट झटके।
पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
इससे पहले मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गई। वहीं कप्तान मिताली राज भी कुछ खास नहीं कर सकी। मध्यक्रम में हरप्रीत कौर और रिचा घोष भी जल्दी पवेलियन लौट गई। एक समय भारतीय टीम संकट में थी, लेकिन निचले क्रम में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
स्मृति मंधाना ने 52 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दिप्ती शर्मा ने भी 40 रन बनाए। भारत ने स्नेह राणा (53 रन) और पूजा वस्त्राकार (67 रन) की मदद से 7 विकेट पर 244 रन स्कोर का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नासरा संधू ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा डायना बेग, एनम अमीन और फातमा सना को 1-1 विकेट मिला।
गेंदबाजी में चमकी राजेश्वरी गायकवाड़
पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन 11वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली। राजेश्वरी गायकवाड़ ने जवेरिया खान को 28 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद पाकिस्तान टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। सिद्रा अमीन (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 137 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए। इसके साथ ही अन्य गेंदबाजों ने भी भारत को यह बड़ी जीत दिलाने में मदद की।
6 बार मेगा इवेंट में भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं
इससे पहले भारतीय क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज ने 6 विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। अनुभवी बल्लेबाज राज ने 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और इंटरनेशनल वनडे कप के 2022 संस्करणों में भाग लिया है।