Advertisment

INDW vs BANW: करो या मरो मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

भारतीय टीम ने इंटरनेशनल महिला वनडे कप में मंगलवार को खेले गए अपने छठे लीग मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से करारी शिकस्त दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने इंटरनेशनल महिला वनडे कप में मंगलवार को खेले गए अपने छठे लीग मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 119 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, विशेष रूप से स्नेह राणा, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।

Advertisment

भारत ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

हैमिल्टन में इंटरनेशनल महिला वनडे कप के 22वें मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और सेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी की। इसके बाद भारत ने लगातार विकेट गंवाए।

मंधाना ने 51 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि सेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। वहीं मिताली राज बिना खाता खोले लौट गई। हालांकि यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी की और इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 80 गेंदो में 50 रन बनाए। निचले क्रम में रिचा घोष (26), स्नेह राणा (27) और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद रहते हुए 30 रनों का योगदान दिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 229 का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

हैमिल्टन के मैदान पर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाजों ने बैक टू बैक झटके दिए। बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ 35 रन ने स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। विकेटों के पतझड़ के बीच भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर पूरा शिकंजा कस लिया।

भारत ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 40.3 ओवर में 119 रन के स्कोर पर समेट दिया। बांग्लादेश की ओर से सलमा खातून ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने जिस जीत की भारत को सख्त जरूरत थी वो दिलाई और मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। स्नेह राणा ने चार विकेट हासिल किए। वहीं झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर को 2-2 विकेट मिले। साथ ही गायकवाड़ और पूनम यादव ने 1-1 विकेट चटकाए।

Cricket News India General News Bangladesh WOMEN'S WORLD CUP