भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय गेंदबाजों ने पहले जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 110 रन पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने रही सही कसर पूरी कर दी। टीम इंडिया ने 111 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को धराशाई कर दिया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
111 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने किसी तरह का जोखिम नहीं उठाने का निर्णय लिया। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। वहीं शिखर धवन ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को मैच में किसी तरह वापसी करने की संभावनाओं को समाप्त करते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में शानदार 76 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने 54 गेंदों में 31 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे।
बुमराह के जाल में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और जसप्रीत बुमराह ने टीम के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिए दो अंग्रेज बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसमें मोहम्मद शमी ने बुमराह का साथ दिया।
दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 26 रन पर ही इंग्लैंड की आधी टीम को वापस भेज दिया। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और आपस में 9 विकेट लिए। इसमें से जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि शमी ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई।