Advertisment

विराट का शतक, भुवी के पांच विकेट हॉल की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को रौंदा

एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गुए सुपर-4 के पांचवें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के विशाल अंतर से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गुए सुपर-4 के पांचवें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के विशाल अंतर से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और 122 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने 62 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

Advertisment

भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती झटके दिए। उन्होंने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने अफगानिस्तान को दो और झटके दिए।

उन्होंने करीम जनत (2) और नजीबुल्लाह जादरान (0) को अपना शिकार बनाया। अर्शदीप सिंह ने छठे ओवर में कप्तान मोहम्मद नबी (7) को आउट कर अफगानिस्तान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में ओमरजई (1) को आउट कर भुवनेश्वर ने अपना पांचवां विकेट हासिल किया।

Advertisment

भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसका परिणाम रहा कि अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और मुकाबला 101 रनों के बड़े अंतर से हार गई। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक रन बनाए। वह 59 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में चार रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप, अश्विन और हुड्डा को 1-1 विकेट मिला।

विराट ने लगाया 71वां शतक

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन जोड़ डाले। दोनों बल्लेबाज यही नहीं रूके और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

राहुल ने टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वह 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव (6) कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन मैदान में आज विराट कोहली नाम का तूफान आया। विराट ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 1020 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अपना 71वां और टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के और 3500 रन भी पूरे किए।

उन्होंने अपनी नाबाद 122 रनों की पारी में 61 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व 6 छक्के जड़े। उनके इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंत ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Bhuvneshwar Kumar Afghanistan