भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया सीरीज में जोरदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन के अर्धशतक की मदद से 179 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 131 रन पर ढेर
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसने अपने शीर्ष के 3 विकेट सिर्फ 40 रन पर गंवा दिए। तेंबा बावूमा सिर्फ 8 रन बना सके, जबकि रीजा हेंड्रिक्स 23 और रासी वैन डर डुसेन 1 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर अफ्रीकी टीम के विकेट चटकाते रहे।
ड्वेन प्रिटोरियस ने 16 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर (3) आज जल्द आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका क हेनरिक क्लासेन से आज भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 15वें ओवर में चहल का शिकार बने। उन्होंने 24 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 131 रन पर सिमट गई।
इस प्रकार भारत ने तीसरा टी-20 मुकाबला 48 रन से जीत लिया। भारत के लिए युजवेंद्र और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि हर्षल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
गायकवाड़-किशन ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने 30 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्शशतक बनाया। गायकवाड़ के अलावा इशान किशन ने भी 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी धीमी पड़ गई। अय्यर और पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, अंत में हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस प्रकार ने भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए।