टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। फिर अन्य गेंदबाजों ने दबदबा बनाते हुए इंग्लैंड को 121 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में कप्तान जोस बटलर (4) को अपना दूसरा शिकार बनाया। पांचवें ओवर में बुमराह ने लिविंगस्टोन (15) को बोल्ड कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और 55 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम को डगआउट में भेज दिया। मोईन अली ने एक छोर से संघर्ष दिखाया, लेकिन वह भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं था और पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई। डेविड विली 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टीम इंडिया ने बनाए 170 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनके साथ ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत ने तेज शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने 4.4 ओवर में 49 रन जोड़ डाले। एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद रोहित शर्मा आउट हो गए।
वह 20 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे रिचर्ड ग्लीसन ने भारत को दो और झटके दिए। उन्होंने सातवें ओवर में कोहली (1) और पंत (26) को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने कहर बरपाया और चार विकेट झटके।
लेकिन एक छोर से रवींद्र जडेजा डटे रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी मदद से भारत 8 विकेट खोकर 170 रन बनाने में कामयाब हुआ।