Advertisment

IND vs SL: तीसरे दिन ही श्रीलंका धराशाई, जडेजा के कमाल से भारत ने मेहमान टीम को पारी और 222 रनों से हराया

मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

Ravindra Jadeja (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

मोहाली टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को तीसरे दिन ही धराशाई कर दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वहीं जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई, जबकि दूसरी पारी में श्रीलंकन टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट मैच था, जिसे जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमटी

भारतीय टीम ने दूसरे दिन पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका के 108 रन पर 4 विकेट झटक लिए थे। वहीं तीसरे दिन खेल शुरू होने पर रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 174 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इस प्रकार भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रन की बढ़त मिलने के बावजूद दोबारा बल्लेबाजी नहीं की और श्रीलंका को फॉलोऑन दिया।

श्रीलंकन टीम की दूसरी पारी में भी वहीं हालत रही, जैसे पहली पारी में थी। दूसरी पारी के तीसरे ओवर में उसे लाहिरू थिरिमाने (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर दो और विकेट गिरे। 45 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद धनंजय डी सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की।

Advertisment

मोहाली टेस्ट में रहा रवींद्र जडेजा का जलवा

इस साझेदारी को जडेजा ने डी सिल्वा को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने चरिथ असलंका (20) को आउट कर कपिल देव को पीछे छोड़ा और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। निरोशन डिकवेला एक छोर से टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। दूसरी पारी में श्रीलंका सिर्फ 177 रन बना सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

इससे पहले मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा का जलवा रहा। पहले उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद जब गेंदबाजी करने आए तो दोनों पारियों में क्रमश: 5 और 4 विकेट झटके। इस तरह रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में 150 से अधिक का स्कोर बनाया हो और साथ में 5 विकेट भी हासिल किए हो।

Test cricket Cricket News India General News Rohit Sharma Sri Lanka India vs Srilanka