भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई। शुक्रवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें रोमांच हर एक गेंद पर था। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस नेल-बाइटिंग थ्रिलर मैच ने हर दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच आखिरी गेंद तक गया लेकिन अंत में भारत ने इस मुकाबले को 3 रन से जीत लिया।
भारत की तरफ से ऐसा रहा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के वनडे कप्तान शिखर धवन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी की शानदार शुरुआत की। एक छोर पर धवन धैर्य के साथ खेल रहे थे और गिल दूसरी तरफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस जोड़ी ने साथ मिलकर 119 रनों की पार्टनरशिप की जिसमें गिल ने 53 गेंदों में 64 रन बनाए और अर्धशतक जड़ा। गिल अपने फॉर्म में थे और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका गिल के रूप में लगा जब निकोलस पूरन ने उन्हें रन आउट किया।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आयें और उन्होंने अपने क्लास और फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। अय्यर ने अर्धशतक जड़ा और कप्तान के साथ मिलकर 94 रन जोड़े। जिस तरह भारत की जोड़ी प्रदर्शन कर रही थी टीम का स्कोर 350 रनों तक जाना तय लग रहा था लेकिन तभी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को शिखर धवन के रूप में बड़ी सफलता हासिल हुई। धवन अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर ही थे कि वह आउट हो गए। गुडाकेश मोती ने धवन का विकेट अपने नाम किया।
टॉप ऑर्डर के द्वारा बनाए गए प्रेशर का मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा फायदा नहीं उठा सके। अंत में अक्षर पटेल की 21 रनों की पारी के बदौलत भारत के 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही स्कोरबोर्ड पर बनें।
वेस्टइंडीज ने किया ऐसा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत में शाई होप बस 7 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। भारत को यहाँ से उनकी जीत आसान लग रही थी लेकिन वेस्टइंडीज ने कुछ और सोच रखा था। काईल मेयर्स और शामराह ब्रुक्स ने दूसरी विकेट के लिए 117 रन जोड़े। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने शामराह ब्रुक्स का विकेट लेकर इस जोड़ी को तोड़ा। अपने अगले ओवर में फिर से ठाकुर ने फॉर्म में चल रहे मेयर्स को 75 रनों पर आउट किया। वेस्टइंडीज को 2 बड़े झटके देने वाले इस गेंदबाज ने साबित कर दिया की आखिर उन्हें 'लॉर्ड ठाकुर' क्यों कहा जाता है।
लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया और उन्हें चौके-छक्के लगाए। कृष्णा अपने 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 62 रन देकर महंगे साबित हुए। मैच में धीरे-धीरे वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी हो रहा था लेकिन तभी सिराज ने पूरन को 25 रन पर आउट किया और चहल ने पॉवेल को आउट कर मैच में भारत की वापसी करवाई। चहल ने ब्रैंडन किंग को भी 54 रनों पर आउट किया जब वह घातक साबित हो रहे थे।
मैच आखिरी गेंद तक आया
रोमारियो शेफर्ड ने 39 रन और अकील हुसैन ने 32 रन बनाकर मैच को आखिरी गेंद तक लाया। वेस्टइंडीज को मैच ड्रा के लिए एक चौके और जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन दिया। इस गेंद के बाद लाखों वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और फैंस का दिल टूट गया होगा लेकिन भारतीय खेमे और उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 3 रनों से मैच जीता और वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।