भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पांचवा टेस्ट मैच चल रहा है वहीं दूसरी तरफ टी-20 के अभ्यास मैच में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 वॉर्म-अप मैच में नॉर्थम्पटनशायर को 10 रनों से हरा दिया है और यह टीम इंडिया की दूसरी जीत है।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी ने किया निराश
भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शुरुआती तीन ओवरों में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए और टॉप ऑर्डर को खो दिया। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही चले गए और राहुल त्रिपाठी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को सिर्फ 3 ओवरों में इतना बड़ा झटका लगा और इस स्थिति को संभालने के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने ईशान किशन और उनके बाद वेंकटेश अय्यर के साथ रनों को आगे बढ़ाया। कार्तिक ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए लेकिन मैच में सबसे बड़ा योगदान हर्षल पटेल का था। हर्षल ने मात्र 36 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए। हर्षल के कारण टीम ने 20 ओवरों में 149 रन बनाए।
भारतीय और नॉर्थम्पटनशायर के बीच कांटे की टक्कर हुई
भारतीय टीम के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर के लिए रिकार्डो वास्कोनसेलोस और एमिलियो गे ओपनिंग करने आए। गे ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। जबकि वास्कोनसेलोस 5 रन बनाकर आउट हुए। सैफ जैब सफल बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ से विकेट लगातार गिर रहे थे। एक वक्त ऐसी स्थिति बनी जिससे लगा की भारत अब यह मैच हार गया है। मैच अंतिम तक ओवरों तक आया जहां आखरी 2 ओवरों में 17 रन बनाने थे जो एक आसान लक्ष्य है। लेकिन अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने मिलकर अच्छी गेंदबाजी की और जैब को भए आउट कर दिया।
भारत की तरफ से आवेश खान, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। हर्षल पटेल को उनके इस धाकड़ प्रदर्शन के प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 वॉर्म-अप मैच में नॉर्थम्पटनशायर को 10 रनों से हरा दिया।