Advertisment

भारत ने 3-0 से जीता वनडे सीरीज, शुभमन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के मैच के बीच बारिश ने दखल दिया। इसके बाद मैच को डीएलएस (DLS) नियम के अनुसार खेला गया. शुभमन गिल ने बनाए 98 रन।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Image source: Twitter)

Team India (Image source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया। मैच में वेस्टइंडीज टीम की वापसी की उम्मीद थी लेकिन भारतीय टीम हमेशा की तरह भारी पड़ी। भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज को जीत लिया और वेस्टइंडीज को करारी हार दी। शुभमन गिल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। हालांकि वह आखरी वनडे में निराश नजर आए क्योंकि उन्होंने बारिश के कारण मात्र 2 रनों से अपना शतक चूका।

Advertisment

पहले और दूसरे वनडे का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा था। ऐसा ही हमें कुछ तीसरे वनडे में भी देखने को मिला।भारत और वेस्टइंडीज के मैच के बीच बारिश ने दखल दिया। इसके बाद मैच को डीएलएस (DLS) नियम के अनुसार खेला गया जहां भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 225 रन ही बनाए थे। इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़ा वहीं शुभमन गिल सिर्फ 2 रनों से शतक से चूक गए। शुभमन गिल ने नाबाद 98 रन की पारी खेली थी और वह शतक पूरा करने वाले थे की बारिश ने उनका यह सपना तोड़ दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी

DLS नियम के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम को 35 ओवर में 257 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया और एक के बाद एक करके वेस्टइंडीज की टीम बिखरती चली गई। वेस्टइंडीज टीम 26 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना पाई और पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने भी अपना जलवा दिखाया और 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सिर्फ ब्रेंडन किंग ने 37 गेंदों में 42 रन और निकोलस पूरन ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज काफी फीके नजर आए जिसके कारण मैच वेस्टइंडिज के हाथ से निकलता चला गया।

पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में टक्कर बराबर की थी लेकिन तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

Advertisment

शुभमन गिल ने 3 मैचों में 205 रन बनाए-

  • पहले वनडे में 64 रन
  • दूसरे वनडे में 43
  • तीसरे वनडे में नाबाद 98 रन

शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।

भारत अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 29 जुलाई से वेस्टइंडीज का मुकाबला करेगा। टीम में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी होगी। उन्हें वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था और उनकी जगह वनडे सीरीज में धवन को कप्तान बनाया गया था।

 

India General News West Indies Shikhar Dhawan Shubman Gill India vs West Indies 2022 West Indies vs India