Advertisment

भारत ने 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब किया अपने नाम, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

भारत की अंडर-19 टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: BCCI)

(Photo Source: BCCI)

भारत की अंडर-19 टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई में बारिश से प्रभावित मैच में भारत को जीत के लिए 38 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बाद में 102 रन कर दिया गया। जवाब में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि शेख रशीद ने  31 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisment

टॉस जीतकर श्रीलंका ने किया बल्लेबाजी का फैसला

फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई कप्तान के फैसले को गलत साबित करते हुए शुरुआती झटके दिए। इस बीच बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ। इस समय श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 71 रन था। पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज हावी रहे। बारिश से प्रभावित होने के बाद मैच को 38 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका की टीम ने 38 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाये।

श्रीलंका के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज यासिरो रोड्रिगो ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। इसके अलावा राविन डी सिल्वा ने 15 रन बनाये, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज सादिशा राजपक्षे और मठिसा पथिराणा ने 14-14 रन की पारी खेली। भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने 11 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं कौशल ताम्बे को 2 विकेट मिले।

Advertisment

भारत को मिला 102 रनों का लक्ष्य

डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 38 ओवर में 99 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बाद में 102 रन कर दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5वें ओवर की पहली गेंद पर हरनूर सिंह आउट हो गए। वह 13 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी और शेख रशीद ने भारत का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करते हुए भारत को फाइनल मुकाबले में 9 विकेट से जीत दिलाई।

इस प्रकार भारत ने आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। अंगक्रिश रघुवंशी 67 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके लगाये। जबकि शेख रशीद 49 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Cricket News India General News Sri Lanka