लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। वह रॉयल लंदन कप 2022 में वारविकशायर के लिए खेलेंगे। 31 वर्षीय क्रुणाल इंग्लैंड के विरुद्ध इस महीने खेले जाने वाली वनडे अथवा टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि 2 अगस्त को शुरू होने वाले वनडे टूर्नामेंट में वॉशिंगटन सुंदर (लंकाशायर) और चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स) के बाद क्रुणाल तीसरे भारतीय होंगे। उन्होंने फॉर्म में वापसी के लिए रॉयल लंदन कप वनडे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है। क्रुणाल ने वॉशिंगटन सुंदर के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है। सुंदर भी फॉर्म में वापस आने के लिए काउंटी में खेलेंगे।
क्रुणाल वनडे में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होनें इंग्लैंड में साल 2021 में 26 गेंदों पर सबसे तेज वनडे अर्धशतक जड़े थे। क्रुणाल19 टी-20 और 5 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान वनडे में उनके नाम 130 रन और 2 विकेट तथा टी20 में 124 रन और 15 विकेट दर्ज हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था। वह इंडियन टी-20 लोग में मुंबई इंडियंस के लिए ट्रॉफी जीत चुके हैं और इंडियन टी-20 लीग 2022 के सीजन में लखनऊ सुपरजाएंट्स का हिस्सा थे।
क्रुणाल ने BCCI का किया शुक्रिया
क्रुणाल ने BCCI का शुक्रिया कर कहा कि, "मैं BCCI और वारविकशायर काउंटी क्लब का आभारी रहूँगा की उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मेरे लिए वह बेहद खास जगह है और मैं उसे जल्द ही अपना घर बुलाने वाला हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ 50 ओवर के सफल अभियान में अपना अच्छा योगदान दे सकता हूं और मैं अपने टीम के साथियों से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं।"
वारविकशायर काउंटी क्लब के डायरेक्टर ने क्रुणाल को लेकर बोला कि, "क्रुणाल जैसे ऑल राउंडर के टीम में आने से हम उत्सुक हैं। हमारी टीम अब बहुत मजबूत बन जाएगी।"
काउंटी टीम वारविकशायर आठ ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिनमें से आधे उनके घरेलू मैदान एजबेस्टन में खेले जाएंगे और क्रुणाल एक अच्छे मौके तलाश में होंगे। यह वनडे प्रतियोगिता 2 अगस्त से शुरू होगी और लीग चरण का अंतिम मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा और फाइनल 17 सितंबर को होगा।अंत में टॉप तीन टीमें नॉकआउट के लिए आगे बढ़ेंगी।