ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज यानी गुरुवार को दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देने में कामयाब रहे, लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में पूरी तरह स्मिथ और हेड का दबदबा रहा।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 बनाए थे। वहीं दूसरे दिन के पहले ओवर में सिराज को आडे़ हाथों लेते हुए अपना 31वां टेस्ट शतक लगाने वाले स्मिथ भी दूसरे दिन के पहले सेशन में शार्दुल ठाकुर के शिकार हुए। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लॉर्ड ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता
दूसरे दिन का पहला सेशन अब तक पूरी तरह भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम जा रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए। मोहम्मद सिराज ने पहले 163 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को अपना शिकार बनाया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ग्रीन कुछ खास योगदान नहीं कर सके और शमी को अपना विकेट देकर चलते बने।
इस बीच शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए, स्टीव स्मिथ को बोल्ड आउट कर दिया है। स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर खबर लिखे जाने तक सात विकेट पर 422 रन हो चुका है। एलेक्स केरी 22 रन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टीव स्मिथ के आउट होने का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
View this post on Instagram