'मांकडिंग' बवाल पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया करारा जवाब

स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में डीन को मांकडिंग आउट करने के बाद से सुर्खियों में हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
'मांकडिंग' बवाल पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया करारा जवाब

DeeptiSharma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में डीन को मांकडिंग आउट करने के बाद से सुर्खियों में हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के दौरान डीन को मांकड आउट किया। इंग्लैंड के लिए यह आखिरी विकेट था और नतीजतन भारत 16 रन से मैच जीत गया।

Advertisment

दीप्ति शर्मा के इस तरह रन आउट करने को लेकर क्रिकेट की दुनिया दो हिस्सों में बंट गई। एक तरफ क्रिकेट जानकार और प्रशंसक इसे नियमों के तहत आउट बता रहे हैं, वहीं अन्य इसे खेल भावना के विरुद्ध बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

भारतीय कप्तान ने अपने जवाब से की बोलती बंद

इन सबके बीच जब ब्रॉडकास्टर ने भारतीय कप्तान से मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इसको लेकर सवाल पूछा तो हरमनप्रीत कौर ने करारा जवाब दिया। वह टीम के साथ खड़ी रही और दीप्ति शर्मा का बचाव किया। हरमनप्रीत कौर ने जो जवाब दिया वह कुछ ही देर में वायरल हो गया और इसने विशेषज्ञों को दूसरे नजरिए से सोचने पर मजबूर किया।

हरमनप्रीत ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा था कि आप सभी 10 विकेटों के बारे में पूछेंगे क्योंकि उन्हें आउट करना आसान नहीं था।' कौर के इस जवाब के बाद क्राउड खुशी से झूम उठी, क्योंकि वे इस बात को जानते थे कि ब्रॉडकास्टर वास्तव में भारतीय कप्तान से विवादास्पद आउट को लेकर पूछने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisment

भारत ने किया क्लीन स्वीप

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम को सिर्फ 169 रन पर ऑलआउट कर दिया। स्मृति मंधाना ने 50 और दीप्ति शर्मा ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए भी राह मुश्किल भरा था, क्योंकि रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। भारतीय गेंदबाजों के दमदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड केवल 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए रेणुका सिंह ने चार विकेट चटकाए, तो वहीं अपना आखिरी मुकाबला खेल रही झूलन गोस्वामी ने दो विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

General News India Cricket News India tour of England 2022 England Harmanpreet Kaur