Advertisment

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिया आलोचकों को अपनी तरह से जवाब

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की सरहाना करते हुए कहा कि विराट को देखकर ड्रेसिंग रूम के खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5वां पुनर्निर्धारित टेस्ट 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा। लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत ने अभ्यास मैच खेला जिसमें कोहली काफी अच्छे फॉर्म में दिखे। अभ्यास मैच के दौरान कोहली ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की और 33 और 67 रन बनाए। इसी पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की सरहाना करते हुए कहा की विराट को देखकर कई युवा और ड्रेसिंग रूम के खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेते हैं। द्रविड़ ने कहा की विराट जैसे कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी उन्होंने अब तक नहीं देखा है। द्रविड़ का मानना है की शतक किसी इंसान के करियर के लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं होता, अपनी टीम को जीताने में योगदान देना महत्वपूर्ण होता है।

Advertisment

हमें विराट से शतक नहीं चाहिए : द्रविड़

विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ समय से खराब चल रहा है। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 में भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया था। लेकिन अभ्यास मैच में अच्छा खेल दिखाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, "मैं नहीं मानता की विराट कोहली गलत दिशा में जा रहे हैं या उन्हें किसी प्रेरणा की जरूरत है। हर खिलाड़ी के जिंदगी में ऐसा दौर आता है जब उन्हें अपने खराब फॉर्म से गुजरना पड़ता है। लोग शतक के आंकड़े देखकर खिलाड़ियों को सफल मानते हैं लेकिन मुझे उनसे कोई शतक नहीं चाहिए, मैं उनसे टीम की जीत में योगदान चाहता हूं।"

भारत ने दुनिया को कई महान क्रिकेटर दिए हैं लेकिन शायद विराट कोहली जितना अव्वल दर्जे का खिलाड़ी देखने को मिला होगा। विराट हमेशा से खुद को बेहतर साबित करने के लिए मेहनत करते रहते हैं। सचिन की बल्लेबाजी जैसी  तकनीक सीखना हो या खुद को फिट रखना हो, कोहली हमेशा से सबसे आगे रहे हैं। नतीजतन, कोहली अपने समय के सबसे बेहतरीन ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं।

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा पुनर्निर्धारित टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होगा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनके खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में टीम की कप्तानी बुमराह के कंधों पर सौंपी जा सकती है। वहीं रोहित शर्मा के न रहने पर विराट कोहली टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी रहेंगे और बतौर सीनियर खिलाड़ी कोहली भी जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे।

Test cricket Virat Kohli India General News Rahul Dravid India tour of England 2022 ENGLAND VS INDIA 2021