Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने टीम के मुख्य स्पॉन्सर के लिए जारी किए टेंडर, जानिए कौन सी कंपनियां नहीं ले सकेंगी नीलामी में हिस्सा

14 जून को इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए भारतीय टीम की जर्सी के लिए लीड स्पॉन्सर की तलाश में इनविटेशन टू टेंडर (ITT)  जारी किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Board of Control for Cricket in India

Board of Control for Cricket in India

7 जून से 11 जून तक ओवल के मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के मैदान पर नजर आई थी, क्योंकि मार्च 2023 में भारतीय टीम की लीड जर्सी स्पॉन्सर BYJU'S ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ अपना करार खत्म कर लिया।

Advertisment

इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के जर्सी के मुख्य स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी करते हुए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया है। इसके साथ ही इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उन कंपनियों की भी एक लिस्ट जारी की है जो नीलामी में भाग नहीं ले सकती।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर किया जारी

14 जून को इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए भारतीय टीम की जर्सी के लिए लीड स्पॉन्सर की तलाश में इनविटेशन टू टेंडर (ITT)  जारी किया है। टेंडर को कोई भी 5 लाख और जीएसटी के साथ खरीद सकता है। लेकिन इसके साथ इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने कुछ कंपनियों की लिस्ट भी जारी की है, जो इस नीलामी में भाग नहीं ले सकती हैं।

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि लीड स्पॉन्सर के तौर पर कोई भी ऐसी कंपनी नीलामी में हिस्सा नहीं ले, जो देश के युवाओं पर बुरा प्रभाव डालती हो। इन कंपनियों की लिस्ट में एथलेजर और स्पोर्ट्सवियर निर्माता, अल्कोहल उत्पाद, सट्टेबाजी कंपनियां, क्रिप्टोकरंसी संस्थाएं, रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म, तंबाकू ब्रांड और पोर्नोग्राफी आदि शामिल है।

गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने दूनिया की नामी स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास को जर्सी स्पॉन्सर बनाया था। बोर्ड चाहता है कि ऐसी है कोई नामी कंपनी भारतीय टीम की लीड स्पॉन्सर बने।

बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर जारी बयान में कहा है कि, "बोली जमा करने की इच्छा रखने वाली किसी भी इच्छुक पार्टी को आईटीटी (ITT) खरीदने की आवश्यकता है। हालांकि, केवल आईटीटी (ITT) में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन बोली लगाने के पात्र होंगे। यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल आईटीटी (ITT) खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाता है।" बता दें कि इसके आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून रखी गई है।

Advertisment

 बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिेए दी जानकारी

 

Test cricket T20-2023 Cricket News India