Advertisment

ऋषभ पंत की जल्द वापसी के लिए उनके जान से खेल रही है इंडियन क्रिकेट बोर्ड! रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला दावा

बोर्ड चाहता हैं कि पंत साल के अंत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हो, इसके लिए बोर्ड ने पंत के रिहैबिलिटेशन में भी तेजी लाई है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant

पिछले साल 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खूब मिस किया। दिल्ली-हरिद्वार रोड पर हुए भयानक हादसे के बाद से पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और वापसी के लिए एनसीए में जमकर मेहनत कर रहे हैं। पंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी रिकवरी से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

Advertisment

हाल ही में पंत ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। इस तरह के कई वीडिय पंत ने फैंस के साथ शेयर किए हैं। हालांकि, इस साल होने वाले कई अहम टूर्नामेंट के नजरिए से फैंस चाहते हैं कि पंत जल्द से जल्द भारतीय टीम में खेलते नजर आए। इस बीच क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट ने हैरान करने वाला दावा किया है।

 

पंत की चोट में हो रहा है तेजी से सुधार

इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। मेजबान के तौर पर भारत वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, पिछले कुछ समय से कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर है। जिनकी कमी टीम को अक्सर बड़े मुकाबलों में साफ नजर आती है। हाल ही में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर भारतीय टीम ने WTC खिताब जीतने का मौका गंवा दिया।

Advertisment

मगर भारतीय टीम के पास इस साल वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर 10 सालों के खिताब के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड इसके बारे में भली-भांति जानता है। इसलिए बोर्ड चोटिल खिलाड़ियों की वापसी को लेकर जल्दी कर रहा है। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत अभी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। मगर उनकी स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को देखकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एनसीए का मेडिकल स्टाफ तक हैरान है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि ऋषभ पंत साल के अंत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हो, इसके लिए बोर्ड ने पंत के रिहैबिलिटेशन में भी तेजी लाई है। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है।रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को अभी किसी भी प्रकार का दर्द नहीं है। फिलहाल वह फिजियो एस रजनीकांत के मार्गदर्शन में घुटने और कमर के निचले हिस्से पर काम कर रहे हैं।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

Test cricket T20-2023 Cricket News India Rishabh Pant Twitter Reactions