Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए शाॅटलिस्ट किए 20 खिलाड़ी, देखें किस-किस ने बनाई जगह!

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर 2023 भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर 20 खिलाड़ियों को चुन लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर 20 खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट कर लिया है। बता दें कि यह फैसला 1 जनवरी रविवार को इंडियन क्रिकेट बोर्ड की मुंबई में हुई मीटिंग के बाद लिया गया है। बता दें कि इन खिलाड़ियों में से कुल 15 खिलाड़ी वनडे विश्वकप के लिए चुने जाएंगे जो इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने जा रहा है।

Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड की इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे।

इस मीटिंग में अन्य काफी फैसले भी लिए गए जो 20-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की हार के बाद से प्रस्तावित थे। बता दें कि जो भी खिलाड़ी चुने गए हैं उन्हें फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत आने वाली सभी द्विपक्षीय सीरीज में रोटेट किया जाएगा। हालांकि अभी तक बोर्ड ने इन खिलाड़ियों की सूची सार्वजनिक नहीं की है।

बोर्ड ने सूत्र ने दी जानकारी

Advertisment

बता दें कि इस मीटिंग के बाद बोर्ड ने अधिकारी ने क्रिकबज के एक कोट के अनुसार कहा, यह एक बहुत ही रचनात्मक और उपयोगी बैठक थी जहां हमने टीम इंडिया के पिछले प्रदर्शन का रिव्यू किया और विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सहित टीम इंडिया के भविष्य लिए योजना बनाई है। हम यह सुनिश्चित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देंगे कि आईपीएल कमजोर न पड़े।

इसके अलावा अधिकारी ने कहा, बैठक के दौरान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ी की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बता दें कि बोर्ड की ये मीटिंग 20-20 विश्व कप 2022 के सेमिफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हरा के बाद से प्रस्तावित थी। इस मीटिंग में 20 खिलाड़ियों के चयन के अलावा यो-यो और डेक्सा फिटनेस टेस्ट को भी मंजूरी दे दी गई है। इन दो टेस्ट में पास होने के बाद ही खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

Cricket News India