भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही खिलाड़ियों को खुशखबरी देने वाली है। बोर्ड जल्द ही खिलाड़ियों के तोहफा देने पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए बोर्ड, कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बात चल रही है। अगर बात बन जाती है तो खिलाड़ियों का बल्ले-बल्ले हो जाएगा।
बोर्ड ने जारी किया सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
बोर्ड ने 28 फरवरी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का लिस्ट जारी किया था। जिसमें उन्होंने इशान और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया। इशान ने रणजी ट्रॉफी खेलने से मना किया। वहीं अय्यर के फिट होते हुए भी उन्होंने बहाना बनाकर रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद दोनों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया।
खिलाड़ियों की सालाना आय में हो सकता है इजाफा
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक रेड बॉल क्रिकेट में खिलाड़ियों को दिलचस्पी जगाने के लिए बोर्ड रोहित शर्मा, राहुल द्रविड और अगरकर से बात कर रही है। अगर कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के सभी मैच खेलता है तो वह 75 लाख रुपए तक कमा सकता है। जो आईपीएल के औसत कॉन्ट्रैक्ट के बराबर है। उसके बाद यदि कोई खिलाड़ी एक वर्ष में सभी टेस्ट खेलता है तो वह संभवतः 15 करोड़ कमाएगा।
कुछ खिलाड़ियों के कारण बोर्ड को ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण घरेलू क्रिकेट की लाज बची रही। हालांकि बोर्ड एक बार में तीन गुणा मैच फीस बढ़ाने पर सहमत नहीं होगा, लेकिन वह खिलाड़ियों से मिलकर इस पर विचार कर रहा है। बोर्ड को इस पर विचार करना होगा कि वह मैच फीस में वृद्धि करता है या अलग से सभी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाता है।