भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने खेल के हर फार्मेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेटर और पंजाब के स्पिनर राहुल शर्मा ने रविवार 28 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने खेल के हर फार्मेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेटर और पंजाब के स्पिनर राहुल शर्मा ने रविवार 28 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया। 2011 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा ने 4 वनडे और 2 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Advertisment

2011 इंडियन टी-20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन

2010 इंडियन टी-20 लीग में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलने वाले राहुल शर्मा को 2011 में पुणे ने अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने अपनी गति और विविधता से बल्लेबाजों का काफी परेशान किया और सीजन में राहुल ने अच्छी इकॉनोमी से 16 विकेट चटकाए। जिसका इनाम उन्हें मिला और जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला।

2012 में रेव पार्टी में आया राहुल का नाम

हालांकि, साल 2012 में राहुल शर्मा का नाम एक रेव पार्टी में आया। इस मामले में उन्हें खुद को निर्दोष साबित करने में एक साल का समय लगा, जिससे उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी, लेकिन राहुल ने वापसी की। हालांकि, राहुल 2014 में चोट के चलते टीम से बाहर हो गए और वापसी नहीं कर पाए।

राहुल शर्मा ने आखिरी बार 2014 में राजस्थान के खिलाफ दिल्ली के लिए इंडियन टी-20 लीग मैच खेला था और फिर 2015 में चेन्नई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने 2014 के बाद अपने राज्य पंजाब के लिए भी कोई प्रथम श्रेणी मैच या लिस्ट ए मैच नहीं खेला।

Advertisment

राहुल शर्मा द्वारा किया गया ट्वीट

राहुल शर्मा ने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों और बीसीसीआई को धन्यवाद दिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने पर खुशी जताई। उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और जालंधर जिला संघ का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा राहुल ने अपने बचपन के कोच और अब तक के सफर में शामिल लोगों को भी धन्यवाद दिया।

Cricket News India General News