2007 में 20-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मुकाबले को कौन भूल सकता है। इससे पहले भी लीग चरण के दौरान दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था। अब उस वर्ल्ड कप के किस्से को याद करते हुए पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।
उन्होंने इंटरव्यू में बोलते हुए कहा कि श्रीसंत को खेलना आसान था और 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने श्रीसंत की खूब पिटाई की थी। दरअसल, जब नादिर अली ने नजीर से इंटरव्यू में पूछा कि सबसे आसानी से किस गेंदबाज को मारा?
तो इसके जवाब में नजीर ने कहा, श्रीसंत की, 2007 वर्ल्ड कप में। खूब धुलाई की। उन्होंने कहा कि जितनी गति के साथ गेंदबाज आएगा, वो मुझे आसान लगता था और जो स्लो गेंदबाज थे, उनका गेंद तो आता ही नहीं था, इसलिए मैं दुआ करता था ये गेंदबाज आएं ही ना। लेकिन जब तेज गेंदबाज आता था ना तो जितना तेज गेंद आता था तो मैं उतना ही अच्छा मारता था।
इस वीडियो के एक क्लिप को एक यूजर ने शेयर किया और लिखा कि अगर इमरान नजीर 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में रन आउट नहीं हुए होते, तो पाकिस्तान चैम्पियन होता। उस टूर्नामेंट की एकमात्र अच्छी बात यह थी कि इसने आईपीएल को जन्म दिया, पाकिस्तान ने 2008 में खेला और 2009 में टी20 विश्व कप जीता।
हालांकि, भारतीय फैन्स को यह पसंद नहीं और उन्होंने इस पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट्स और मीम्स शेयर किए।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Abey chumtiye 😭😭😭
— Potterhead 🧹🇮🇳 (@form_of_Sun) March 26, 2023
Bisi ye kuch bhi [email protected] hai twitter pe 😭
— INVISIBLE MAN (@Invisible2120) March 26, 2023
Wicket ke piche tumlog ka baap khada tha,aise kaise jeetne dete😏
— Jack Sparrow (@Virat18fann) March 25, 2023
Only if Sehwag wasn’t injured, he would have scored 100
— Ditej Garg (@ditejgarg) March 26, 2023
Salo ne song bhi indian lga rakha 🤣🤣🤣
— S.S Sukhe (@SSSukhe1) March 26, 2023
Ifs and but me bahut kuch hota ta bhai😂
— paresh shettigar (@paribhai) March 26, 2023
And ipl gave birth to psl…..🤣🤣🤣😂😂
— Sallu…….🇮🇳 (@MOHAMME82418731) March 26, 2023
Yar na yad dilaya kro mujhe Rona aajana
— 過大評価 ͏͏ (@overated_hun) March 25, 2023
2007 वर्ल्ड कप चैंपियन बना भारत
भारत के 2007 वर्ल्ड चैंपियन बनने की बात करें तो भारत ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगगह बनाई। इसके बाद फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर के 54 गेंदों में 75 रन की मदद से 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 158 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगे।
इसके बाद भी नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। हालांकि, मिस्बाह उल हक एक छोर से टिके रहे और उन्होंने शानदार पारी खेली। वह अपने दम पर पाकिस्तान को जीत के करीब ले गए, लेकिन आखिरी ओवर में वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। इस प्रकार भारत ने 5 रन से मैच जीत लिया और 20-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी।