इंटरनेशनल टी-20 कप में रविवार को भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 110 रन ही बना सकी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टूर्नामेंट में मिली लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय टीम को प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने भी टीम इंडिया के आलोचना करने का मौका नहीं छोड़ा और ट्वीट कर कहा कि भारत को अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए, ताकि वह अनुभव हासिल कर सके।
माइकल वॉन ने किया ट्वीट
क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने माइकल वॉन ने कहा कि बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों को अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देनी चाहिए। वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत को अन्य सभी देशों से सीख लेनी चाहिए और अनुभव हासिल करने के लिए अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देनी चाहिए।
India should take a leaf out of all other countries … Allow their players to play in other leagues around the World to gain experience … #India #T20WorldCup
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 31, 2021
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि बीबीएल और सीपीएल जैसी अन्य लीगों में खेलने की अनुमति मिलने पर भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और हारिस रऊफ ने बीबीएल में खेला है और अपने प्रदर्शन से अपने खेल को निखारा है। भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा ही अनुभव होना चाहिए।
माइकल वॉन का इस तरह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ट्वीट करना क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने माइकल वॉन को इस तरह की सलाह न देने के बात कही।
We don't need to learn from someone who struggled for more than 40years to win a World Cup in a sport which they have been playing fr more than 100years and that too on count of no. Of boundaries. We have been a champion team and we will fight back. 🇮🇳
— Sandeep (@isandyd_23) October 31, 2021
nonsense...everyone comes to play with india anyway..and indian players don't have that kind of time...they are just unlucky with tosses...they need to learn how to win tosses...
— pup (@pup100) October 31, 2021
Now don't try to divert and create a ruckus between us. Our players have experience and the skills needed. Just a bad phase for the team. Like England was having for 44 years before 2019 WC ! #T20WorldCup #India
— Badri Dhoni 🦁 (@badridhoni_) October 31, 2021
@MichaelVaughan : There is no need of it. India lost in two matches doesn't make them a loser. Every team will have go through this phase of failure at some point of time.
— Vysakhan Purayath (@vysh_p) November 1, 2021
टूर्नामेंट में भारत को अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बनाये रखना है तो उसे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वह अपना अगला मैच 3 नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। उसके बाद 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ेगा।