in

भारत की हार के बाद माइकल वॉन ने किया विवादित ट्वीट, यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास

रविवार को भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा।

Michael Vaughan (Source: Twitter)
Michael Vaughan (Source: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में रविवार को भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 110 रन ही बना सकी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टूर्नामेंट में मिली लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय टीम को प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने भी टीम इंडिया के आलोचना करने का मौका नहीं छोड़ा और ट्वीट कर कहा कि भारत को अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए, ताकि वह अनुभव हासिल कर सके।

माइकल वॉन ने किया ट्वीट

क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने माइकल वॉन ने कहा कि बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों को अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देनी चाहिए। वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत को अन्य सभी देशों से सीख लेनी चाहिए और अनुभव हासिल करने के लिए अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देनी चाहिए।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि बीबीएल और सीपीएल जैसी अन्य लीगों में खेलने की अनुमति मिलने पर भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और हारिस रऊफ ने बीबीएल में खेला है और अपने प्रदर्शन से अपने खेल को निखारा है। भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा ही अनुभव होना चाहिए।

माइकल वॉन का इस तरह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ट्वीट करना क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने माइकल वॉन को इस तरह की सलाह न देने के बात कही।

 

टूर्नामेंट में भारत को अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बनाये रखना है तो उसे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वह अपना अगला मैच 3 नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। उसके बाद 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ेगा।

Gautam Gambhir

टीम इंडिया पर बरसे गौतम गंभीर, बोले- बड़े टूर्नामेंटों में सफल होने के लिए दृढ़ मानसिकता की कमी

Team India (Source: Twitter)

जानिए कैसे न्यूजीलैंड से हार के बावजूद टीम इंडिया करेगी सेमीफाइनल में प्रवेश