in

‘इस बार WTC गया हाथ से’, अगले इतने महीनों तक भारत नहीं खेल पाएगा टेस्ट मैच; भड़के फैन्स के आए रिएक्शन

दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक टीम इंडिया कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी।

Team India players (Image Source: Twitter)
Team India players (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे मल्टी फार्मेट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा करने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौर के लिए रवाना होगी। उसके बाद मेन इन ब्लू एशिया कप और वनडे विश्व कप में एक्शन में नजर आएगा।

हालांकि, ये सभी आगामी सीरीज वनडे और टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक टीम इंडिया कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत तीन मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।

आयरलैंड सीरीज में बुमराह और अय्यर कर सकते हैं वापसी

आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सीनियर खिलाड़ी खेल के सबसे छोटे फार्मेट से आराम करेंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।

इस बीच, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कई खिलाड़ी बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दी।

एक मीडिया विज्ञप्ति में भारतीय बोर्ड ने बताया कि ऋषभ पंत ने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरू कर दिया है। जबकि बुमराह और कृष्णा ने नेट्स पर गेंदबाजी करने लगे हैं। राहुल और अय्यर दोनों भी नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऐसे में ये खिलाड़ी अगर वर्ल्ड कप की शुरुआत तक फिट होने में कामयाब रहे, तो यह रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। हाल में आए रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह और अय्यर अगस्त में आयरलैंड में टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

 

 

 

India vs West Indies ODI Series Match Timing, Squad, Live Streaming, Schedule:

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज मैच का समय, टीम, लाइव स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और सभी जानकारी देखें

MLC शादाब खान

Watch: शादाब खान ने MLC 2023 में फेंकी ऐसी गेंद की हक्का-बक्का रह गए सभी खिलाड़ी