Advertisment

भारतीय फैंस को टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के प्रशंसकों ने दी गालियां और किया नस्लीय दुर्व्यवहार, क्रिकेटर ने बोर्ड पर खड़े किए सवाल

यॉर्कशायर के खिलाड़ी अजीम रफीक ने भी सवाल खड़े किए हैं और कार्यवाई की मांग की जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारतीय फैंस को टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के प्रशंसकों ने दी गालियां और किया नस्लीय दुर्व्यवहार, क्रिकेटर ने बोर्ड पर खड़े किए सवाल

Edgbaston Stadium (image source= twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच शुरू हो चुका है और 4 जुलाई को चौथे दिन यह मैच खेला जा रहा था तभी कुछ ऐसी घटना हुई जो क्रिकेट जगत के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात है। भारतीय फैंस को इंग्लैंड के प्रशंसकों ने भद्दी गालियां दी और उनपर नस्लीय टिप्पणी करी। इस दुर्व्यवहार के बाद यह घटना को भारतीय फैंस ट्विटर पर ले गए और इंग्लैंड बोर्ड से इसकी शिकायत की है। इसपर यॉर्कशायर के खिलाड़ी अजीम रफीक ने भी सवाल खड़े किए हैं और कार्यवाई की मांग की जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए है।

Advertisment

भारतीय फैंस ने वहाँ मौजूद गार्ड से कई बार की शिकायत 

भारतीय फैंस ने ट्विटर पर अपनी इस बात को ले जाकर दावा किया की हमें गंदी-गंदी गालियां दी गई हैं और हमारे उसपर नस्लीय टिप्पणी हो रही थी। हमने मौजूदा गार्ड को इस बारे में जानकारी दी और 10 से ज्यादा बार हमने उन लोगों को दिखाया जो हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे लेकिन किसी ने हमारी कोई सहायता नहीं की।"

उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को ट्वीट कर लिखा कि, "हम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी डरे हुए थे, लेकिन जब हम निकले तो हमें कोई मदद नहीं मिली। यह आज के समाज के हिसाब से ठीक नहीं है।"

अधिकारियों ने माफी मांगी 

अजीम के ट्वीट के बाद एजबेस्टन के ऑफिशल ट्विटर हैंडल ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा," हमें इस बात के लिए बहुत अफसोस है और हम किसी भी तरह से ऐसे व्यवहार को माफ नहीं कर सकते। हम तुरंत ही इस मामले की जांच कराने का आदेश देते हैं साथ ही इसमें दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारा मकसद एजबेस्टन को सभी लोगों के लिए सुरक्षित स्टेडियम बनाने का है। हम ऐसे भद्दे कॉमेंट्स और नस्लवाद को बढ़ावा नहीं देते हैं।"

मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
बात मैच की करें तो जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो 72 और जो रूट 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी पारी में भारत ने 245 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा।

Test cricket India General News England India tour of England 2022 India vs England