/sky247-hindi/media/post_banners/Cu6nCSPzlEbbGKRwPiDc.jpg)
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए. एशिया कप 2023 में दूसरी बार टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर आउट हो गई. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. केएल राहुल ने 39 रन, इशान किशन ने 33 रन और अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेल्लालागे ने पांच विकेट लिए. वहीं, चरित असलांका ने चार विकेट लिए। आखिरी विकेट महीश तिक्शिना के नाम रहा. भारत के सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए.
जसप्रीत बुमराह के पैर में मोच आ गई
भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बल्लेबाजी शुरू की तो भारत की ओर से पहला ओवर बुमराह ने फेंका. ओवर की चौथी गेंद के बाद पिच में नमी होने के कारण बुमराह फिसल गए। उस समय एक क्षण के लिए सभी भारतीयों की धड़कनें रुक गईं। हालांकि, उन्होंने अगली दो गेंदें फेंकी और अच्छी बात यह है कि वह फिट हैं। कुछ देर के लिए वह इसका इलाज कराने गए, जिससे पता चला की उनके टखने में मोच आ गई और उन्होंने अपने जूते भी बदल लिए.
हाल ही में चोट से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम में वापसी की है। वह वनडे विश्व कप के लिए भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। इससे पहले चोट के कारण बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. पहले ही ओवर में एक ऐसी घटना घटी जिसने सबकी टेंशन बढ़ा दी. इसके बाद बुमराह ने भारत के दो विकेट भी झटके. श्रीलंका का पहला विकेट सात रन पर गिरा. पथुम निसांका 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया. कुसल मेंडिस 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सूर्यकुमार यादव की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कैच किया.
https://x.com/LoyalSachinFan/status/1701612339890639265?s=20
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)