Advertisment

टीम इंडिया की तैयारियों को झटका, दीपक चाहर का इंटरनेशनल टी-20 कप में भी खेलना मुश्किल

दीपक चाहर चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इंटरनेशनल टी-20 कप में उनके भाग लेने की संभावना कम है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepak Chahar: (Source: BCCI/IPL)

Deepak Chahar: (Source: BCCI/IPL)

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है। इस साल के शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में चोट के कारण वह चेन्नई की ओर से इंडियन टी-20 लीग के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेले। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि एनसीए में ठीक होने के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई और इस चोट की वजह से वह इंडियन टी-20 लीग 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए।

Advertisment

इस बीच खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इंटरनेशनल टी-20 कप में दीपक चाहर के शामिल होने को लेकर काले बादल मंडरा रहे हैं।

आगामी मेगा टूर्नामेंट से दीपक चाहर के बाहर होने की संभावना

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर की चोट गंभीर है और इसलिए यह संभावना है कि वह इंटरनेशनल टी-20 कप के 2022 संस्करण के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बीच चेन्नई भी दीपक चाहर के सेवाओं के बिना संघर्ष कर रही है। चेन्नई ने मेगा नीलामी में उन्हें 14 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था।

Advertisment

चेन्नई ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में पांच मैच खेले हैं और केवल एक में उसे जीत मिली है। वह फिलहाल अंकतालिका में 9वें स्थान पर है। इससे पहले चेन्नई प्रबंधन के एक सूत्र ने कहा था कि उन्हें चाहर की पीठ की चोट के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि चाहर फिर से फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जहां तक इंटरनेशनल टी-20 कप की बात है तो इसका आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना तय है। अगर दीपक चाहर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि चोट से पहले दीपक चाहर शानदार फॉर्म में थे और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Cricket News India General News T20-2022 Deepak Chahar