अभ्यास मैचों और ट्रेनिंग सत्र के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में खूब मौज-मस्ती की। ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म ने भारतीय टीम के लिए ट्रिप का आयोजन किया था और सभी ने पर्थ में मिलकर रॉटनेस्ट आइलैंड का दौरा किया। इंडियन क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पूरे मूड में मस्ती करते नजर आए।
प्लेयर्स ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके अपने ट्रिप के बारे में फैंस को जानकारी दी। इसके साथ ही पूरी भारतीय टीम ने मिलकर उसी आइलैंड पर ऑल राउंडर हार्दिक पांडया का जन्मदिन भी मनाया।
टीम ने पहले आपस में लॉन बॉल खेला और उसके बाद समुंदर के किनारे बीच पर पर वॉलीबॉल खेला। इसके बाद सभी ने आइलैंड में क्वोकास के साथ तस्वीरें ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी क्वोकस के साथ तस्वीरें लेते देखा गया।
देखें तस्वीरें
Coming up soon on https://t.co/OCK6Wj6LYv!#TeamIndia's fun day out at the Rottnest Island 🌞🏖️
— BCCI (@BCCI) October 12, 2022
📸- Tourism Australia pic.twitter.com/iLeybWb0rQ
मेंटल हेल्थ के लिए किया गया ये आयोजन
इंडियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए वीडियो में टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन ने कहा, "आज का प्रोग्राम हमने इसलिए रखा है ताकि मैच से पहले खिलाड़ी मानसिक रूप से तरोताजा रहे। इसलिए हम एक यॉट चार्टर पर बैठकर लगभग 16 किमी की यात्रा करके रॉटनेस्ट आइलैंड पर आए हैं।"
भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि एक यॉट में बैठकर आइलैंड पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने यह भी बताया की पिछले तीन दिन बहुत व्यस्त रहे हैं और टीम को थोड़ा आराम करने की जरूरत है।
द्रविड़ ने कहा की, "यहां पहुंचना चुनौतीपूर्ण था, यॉट में बैठकर इतनी दूर आना हर किसी के बस की बात नहीं। मेरा भी बस की नहीं। लेकिन एक बार जब हम यहां पहुंचे, तो हमने पाया की यह एक खूबसूरत आइलैंड है और यह जगह वाकई में खूबसूरत है। एक दिन की छुट्टी बिताने का यह एक शानदार मौका था। पर्थ में आने के बाद से हमारे 3 दिन बहुत व्यस्त थे।"