Advertisment

वीडियो : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने शाहीन अफरीदी से की मुलाकात

इस दौरान चोटिल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी विराट कोहली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों से मिलते हुए कैमरे में कैद हुए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shaheen Afridi, Yuzvendra Chahal, and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter/PCB)

Shaheen Afridi, Yuzvendra Chahal, and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter/PCB)

एशिया कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ घंटे शेष हैं और भाग लेने वाले सभी देश के खिलाड़ी अपने शुरुआती मुकाबलों के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। गुरुवार की रात भी टीमों ने ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान चोटिल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से विराट कोहली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मिलते हुए देखा गया।

Advertisment

पाकिस्तानी गेंदबाजी के अगुवाई करने वाले शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। बता दें कि बाएं हाथ के गेंदबाज ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में ही भारतीय शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया था। इसलिए एशिया कप में जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उनके बाहर होने से पाकिस्तान को झटका लगा है।

इस बीच गुरुवार की रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहीन अफरीदी से स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत को बातचीत करते हुए देखा गया। अंत में केएल राहुल के साथ भी उन्होंने कुछ गुफ्तगू की।

इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज ने पंत से कहा कि, 'यार मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह बस बल्लेबाजी शुरू कर दूं, एक हाथ से छक्के लगाऊं। जिस पर पंत ने जवाब देते हुए कहा कि, तेज गेंदबाज हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर!

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

 

 

पंत द्वारा यह पूछे जाने पर कि कितने वक्त में वह चोट से उबर पाएंगे, अफरीदी ने कहा कि उन्हें ठीक होने के लिए लगभग पांच सप्ताह लग जाएंगे। इस दौरान जाने से पहले शाहीन अफरीदी ने विस्फोटक बल्लेबाज को मैच के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'गुड लक, मैच देखने के लिए आऊंगा।'

बता दें कि एशिया कप 2022 में रविवार 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan Rishabh Pant Yuzvendra Chahal Shaheen Shah Afridi