Advertisment

"भारतीय सेलेक्शन कमेटी पाकिस्तान बोर्ड की तरह हो गई है" जानें फैंस ट्विटर पर क्यों मचा रहे हैं बवाल?

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने में व्यस्त है। रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
prithvi shaw

prithvi shaw (Image Source: Twitter/BCCI)

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने में व्यस्त है। रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहे हैं। 2 नवंबर को टीम एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ने वाली है। लेकिन, इसी बीच 31 अक्टूबर को टीम इंडिया ने अपने आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी थी।

Advertisment

हालांकि, टीम की घोषणा से पहले खबरें थीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस दौरे के लिए आराम करेंगे। जबकि, शिखर धवन न्यूजीलैंड में वनडे में कप्तानी करेंगे। लेकिन केएल राहुल के साथ सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के पूरे दौरे से आराम मिला। न्यूजीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।

टीम की घोषणा के बाद फैंस ने भारतीय चयनकर्ताओं को लगाई फटकार

न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे। शुभमन गिल को दोनों सीरीज में मौका मिला है। यहां तक ​​कि संजू सैमसन को भी सीरीज में मौका मिला है। लेकिन, पृथ्वी शॉ फिर से आगामी सीरीज में जगह बनाने में नाकाम रहे।

यहां तक ​​कि उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। बता दें कि, बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे। इस बीच, रवींद्र जडेजा भी बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए वापसी करेंगे। हालांकि, फैंस पृथ्वी शॉ को टीम में न लेने से खुश नहीं दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए।
Advertisment
टीम इंडिया
Advertisment
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरों के लिए टीम की घोषणा के बाद फैंस ने इंडियन बोर्ड को इस तरह लताड़ा 

 

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 Rohit Sharma T20 World Cup Prithvi Shaw