आयरलैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ी नए मौसम को फेस कर रहे हैं। पहले टी-20 मैच में भी बारिश देखने को मिली। इसके अलावा ठंडी हवाएं खिलाड़ियों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं। रविवार को पहला मैच बारिश की वजह से ही दो घंटे देर से शुरू हुआ। इस दौरान भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया कि कैसे टीम के सदस्यों ने इस ठंड के मौसम का सामना किया।
बारिश के कारण मैच के ओवर घटा दिए गए थे और 12-12 ओवर कर दिए गए। भारत की ओर से चहल सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने तीन ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। जब आयरिश पारी के दौरान हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर के बीच साझेदारी बन रही थी, तो चहल ने आयरिश बल्लेबाजों को रोका।
'मैंने अभी तीन स्वेटर पहने हैं'
उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करना कितना मुश्किल था? इस पर चहल ने कहा इन ठंडी परिस्थितियों में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल था। आज मैं फिंगर स्पिनर की तरह महसूस कर रहा था। कभी-कभी यह मुश्किल होता है, लेकिन आपको हर स्थिति के अनुकूल होना पड़ता है।
जब एलन विल्किंस ने उनसे ठंड के मौसम के बारे में पूछा, तो चहल ने मजाक में कहा, "नहीं, मैं ठीक नहीं हूं, मैंने अभी तीन स्वेटर पहने हैं।" चहल ने कप्तान हार्दिक पांड्या को भी धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्हें उनका मूल खेल खेलने को मिला। उन्होंने कहा, "हार्दिक के अंडर में माहौल शांत है, उन्होंने मुझे अपनी योजनाओं को अंजाम देने की आजादी दी।"
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में आयरलैंड को 108 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इसमें चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम के लिए दीपक हुड्डा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। अंत में हुड्डा ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेन इन ब्लू ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।