/sky247-hindi/media/post_banners/hm8cqh4p7yrE5PZe7XSP.jpg)
Aaron Finch ( Image Credit: Twitter)
कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से क्रिकेट आयोजनों में काफी तब्दीलियां आई हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव बायो बबल और क्वारंटाइन का है। शुरू में तो सबको यह सही उपाय लगा लेकिन पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ी इस बबल को मानसिक रूप से थकाने वाला मानने लगे हैं। इसके चलते अब वे सीरीज या लीग से अपने नाम वापस लेने लगे हैं, जैसा अब इंग्लिश खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने इंडियन टी-20 लीग से खुद को अलग रखकर किया है।
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को कोलकाता फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। हालांकि, अब लीग शुरू होने से दो हफ्ते पहले हेल्स ने बायो बबल थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को शामिल किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लम्बा बयान जारी कर कहा, "नमस्कार दोस्तों, मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि मैंने आगामी इंडियन टी-20 लीग सीजन से हटने का अत्यंत कठिन निर्णय लिया है। पिछले चार महीने घर से दूर प्रतिबंधात्मक बायो बबल में बिताने के बाद और ऑस्ट्रेलिया में खुद COVID संक्रमित होने के बाद मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं एक सुरक्षित वातावरण में एक और विस्तारित अवधि के लिए खुद को प्रतिबद्ध कर सकता हूं।"
ये रहा हेल्स का पूरा पोस्ट:
— Alex Hales (@AlexHales1) March 11, 2022
मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे आरोन फिंच
आरोन फिंच ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये रखा था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। पिछले सीजन फिंच बैंगलोर टीम का हिस्सा थे जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल पुरुष टी-20 कप में ऑस्ट्रेलिया को विजयी बनाया था। फिंच ने अब तक 88 टी20I मैचों में 2,686 रन बनाए हैं जिनमें 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरी तरफ अगर इंडियन टी-20 लीग के नए सीजन की बात करें तो कोलकाता ने इस बार भारत के श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने पैट कमिंस, नितीश राणा, रिंकू सिंह, शिवम मावी आदि कई खिलाड़ियों को फिर से खरीदा। कोलकाता का पहला मैच 26 मार्च को गत विजेता चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा।