इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। लीग का 67वां मुकाबला आज बैंगलोर और गुजरात के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मुकाबले को छोड़कर लीग चरण के सिर्फ 3 मुकाबले बचे हैं। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन टी-20 लीग 2022 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला आधे घंटे देर से शुरू होगा। अभी तक रात के मुकाबले 7:30 बजे और दोपहर के मैच 3: 30 बजे शुरू होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार फाइनल मैच से पहले लीग का समापन समारोह होगा, जिसमें बॉलीवुड की हस्तियां शामिल होंगी। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे शुरू होगा और 50 मिनट तक चलेगा। मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच 30 मिनट बाद शुरू होगा।
कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे प्लेऑफ के मैच
इससे पहले रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने अगले पांच साल के लिए टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार पाने वाले इच्छुक आवेदकों को सूचित करते हुए कहा था कि बोर्ड मैच का समय 4 बजे (डबल हेडर वाले दिन) और 8 बजे करना चाहता है। उसके बाद ही आज यह खबर सामने आई है कि इंडियन टी-20 लीग 2022 का फाइनल 8 बजे खेला जाएगा।
इंडियन टी-20 लीग इस रविवार 22 मई को समाप्त होने वाले लीग चरण के साथ टूर्नामेंट के अंतिम दौर में पहुंच गया है। कोलकाता और अहमदाबाद में प्लेऑफ के चारों मैच आयोजित होंगे। इसमें 24 और 25 मई को क्रमश: क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के मैच कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा।
इससे पहले गुजरात और लखनऊ की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। प्लेऑफ में दो टीमों की जगह के लिए राजस्थान, बैंगलोर और दिल्ली के बीच संघर्ष जारी है। वहीं मुंबई और चेन्नई की टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं।