/sky247-hindi/media/post_banners/gb1GyUtEUKzogjGc8Tl6.jpg)
Sanju Samson expressing his anger on umpire. (Photo Source: Twitter)
इंडियन टी-20 लीग 2022 में बल्ले और गेंद से खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा खराब अंपायरिंग ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं। जब से लीग के 15वें संस्करण का आगाज हुआ है, तब से खिलाड़ी, क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस के बीच अंपायरिंग का गिरता स्तर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये विवाद 2 मई को कोलकाता और राजस्थान के मुकाबले में भी हुआ जिससे संजू सैमसन खासे नाराज़ दिखे।
संजू सैमसन का निकला अंपायर के फैसले पर गुस्सा
कोलकाता और राजस्थान के बीच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मुकाबला काफी बढ़िया था, जिसमें दोनों टीमें हार मानने को तैयार नहीं थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने केवल 152 रन ही बनाए लेकिन उन्होंने फिर भी कोलकाता को आसान जीत दर्ज करने का मौका नहीं दिया। राजस्थानी गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बांधे रखा जिससे मैच अंत तक खींचा।
इसी दौरान कोलकाता की पारी के 19वें ओवर में अंपायरिंग की घटना ने फिर से विवाद खड़ा किया। इस ओवर तक मुकाबला बराबरी का बना हुआ था और किसी भी पक्ष में जा सकता था। ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने छोटी गेंद फेंकी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया, जिससे संजू सैमसन खासे नाराज दिखे। उन्होंने फैसले का विरोध करने के लिए डीआरएस तक ले लिया।
ये रहा सैमसन का डीआरएस फैसला:
https://twitter.com/i/status/1521190310491336704
विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ और इसी ओवर की आखिरी गेंद को वाइड दिया गया, जिसके बाद सैमसन ने अंपायर के पास जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। बल्लेबाज नितीश राणा ने क्रीज पर शफल करते हुए ऑफ स्टंप से दूर चले गए थे जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने उनके एकदम नजदीक गेंद फेंकी जो बमुश्किल राणा के बल्ले को छुए बिना कीपर के पास चली गई। नितीश के इतने पास से गेंद जाने के बावजूद अंपायर ने उसे वाइड करार दिया जिससे संजू सेहमत नहीं दिखे।
आखिरी गेंद पर हुआ विवाद का वीडियो:
https://twitter.com/i/status/1521190929331212288
राजस्थान को मिली लगातार दूसरी शिकस्त
मैच के बारे में बात करें तो कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस बार जोस बटलर का शांत रहा, जिससे कप्तान संजू सैमसन को जिम्मेदारी उठानी पड़ी और उन्होंने अर्धशतक बनाया। वहीं, अंतिम ओवरों में शिमरन हेटमायर की आक्रामक बल्लेबाजी से राजस्थान ने 152 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में कोलकाता की शुरुआत काफी धीमी रही जिससे उनका निर्धारित रन रेट बढ़ते जा रहा था। सलामी जोड़ी के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने पारी संभालने का जिम्मा उठाया। ट्रेंट बोल्ट ने अय्यर को 34 रनों पर पवेलियन भेज दिया, जिससे कोलकाता की एक और हार दिख रही थी। हालांकि, युवा रिंकू सिंह ने राणा के साथ मिलकर और कोई झटका लगने नहीं दिया और टीम की लगातार पांच हार का सिलसिला रोक दिया।