Advertisment

बैंगलोर की चेन्नई पर जीत से ज्यादा उनके फैन का यह प्रपोजल हुआ वायरल, देखिए वीडियो

बैंगलोर और चेन्नई के बीच पुणे में खेले गए मैच से ज्यादा सुर्खियां स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने बटोरी जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
A gril proposing an RCB fan. (Photo Source: Disney+Hotstar)

A gril proposing an RCB fan. (Photo Source: Disney+Hotstar)

क्रिकेट के खेल को बल्ले और गेंद के बीच संघर्ष के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की करतूतें भी मजेदार बनाती है। अक्सर टीवी पर हमें एक से बढ़कर एक पोस्टर या कार्ड देखने को मिलते हैं, जिनपर मजेदार शब्द या संदेश लिखे होते हैं। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियमों में कई दफा लोगों को अपने प्यार का इजहार करते हुए भी देखा गया है। ठीक यही चीज 4 मई को पुणे में बैंगलोर और चेन्नई मैच के दौरान भी देखने को मिली जिसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

Advertisment

हमेशा की तरह इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में भी कैमरापर्सन की सभी जगह तारीफ हो रही है। कभी किसी खिलाड़ी की पत्नी का चर्चित रिएक्शन हो या फिर किसी खूबसूरत लड़की/महिला को कैमरे पर लाना, लीग के कैमरामैन एकदम सतर्क रह रहे हैं ताकि एक भी वायरल चीज उनकी नजरों से ओझल ना हो। टूर्नामेंट के 49वें मैच में भी उनकी सतर्कता से सोशल मीडिया को एक नए विषय पर चर्चा करने का मौका मिल गया।

दरअसल, इंडियन टी-20 लीग 2022 का 49वां मैच बैंगलोर और चेन्नई के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस दौरान जब चेन्नई की बल्लेबाजी चल रही थी, तभी अचानक कैमरापर्सन की नजर स्टेडियम में मौजूद दो लोगों पर पड़ी। देखते ही देखते लड़की ने बैंगलोर की जर्सी पहले अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करते हुए उसे अंगूठी पहना दिया। उनके आसपास मौजूद लोगों ने इस दृश्य को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और यह वीडियो सब जगह वायरल हो गया।

ये रहा वो वायरल वीडियो

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1522038643611041792

बैंगलोर ने चेन्नई को टूर्नामेंट से बाहर किया

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने स्कोरबोर्ड पर 173 रन लगाए। उनके लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अर्धशतकीय आगाज किया लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। हालांकि, महिपाल लोमरोर ने पहले रजत पाटीदार और फिर दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर बैंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisment

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी चेन्नई को भी सधी हुई शुरुआत मिली लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए उनकी पारी को संघर्ष करने पर मजबूर किया। डेवोन कॉनवे ने जरूर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन हर्षल पटेल की चतुराई भरी गेंदबाजी के आगे वे विफल रहे और बैंगलोर ने यह मैच 13 रनों से जीता। इसके साथ ही चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।

Cricket News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore