Advertisment

जीत के रथ पर सवार हुई हैदराबाद को वाशिंगटन सुंदर की चोट से लगा झटका

हैदराबाद के ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर गुजरात के खिलाफ हालिया मैच के दौरान हाथ में चोटिल हो गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
वॉशिंगटन सुंदर Washington Sundar. (Photo Source: BCCI)

Washington Sundar. (Photo Source: BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी जहां उन्हें पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। भले ही टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी लेकिन उनके ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, अब जब हैदराबाद लगातार दो मैच जीत चुकी है तो उसमें सुंदर का बल्ले एवं गेंद दोनों से बड़ा योगदान रहा है। परन्तु वाशिंगटन को हालिया मैच में चोट लग गई जिससे उनके आगे खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Advertisment

वाशिंगटन सुंदर की चोट ने दिया हैदराबाद को सिर दर्द

जब केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद ने इस सीजन अपना आगाज किया था तो उनके प्लेइंग XI में सुंदर एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर थे। सुंदर ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई जिसमें उन्होंने पावरप्ले में टीम को विकेट निकालकर दिए, साथ ही बल्ले से भी उन्होंने अहम योगदान दिया। लेकिन गुजरात के खिलाफ 11 अप्रैल को वे गेंदबाजी करने के दौरान अपना हाथ चोटिल करा बैठे जिससे विलियमसन एंड कंपनी को बड़ा झटका लगा है।

वाशिंगटन को यह चोट गुजरात की पारी के दौरान लगी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। उनकी जगह एडिन मारक्रम ने उनका ओवर पूरा किया। मैच के बाद हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने वाशिंगटन सुंदर की चोट पर कहा, "सुंदर के दाहिने हाथ में चोट लगी है। हम अगले दो-तीन दिनों तक इस पर नजर रखने जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह एक बड़ा झटका नहीं होगा। मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होने में शायद एक या दो सप्ताह का समय लगेगा।"

Advertisment

सुंदर के बाद राहुल त्रिपाठी भी हुए चोटिल

एक तरफ सुंदर की चोट से हैदराबाद उबरी नहीं थी कि बल्लेबाजी के दौरान उनके मुख्य बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी चोटिल हो गए। हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में राहुल तेवतिया की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले राहुल दूसरी गेंद पर शॉट खेलकर लेट गए। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद निकोलस पूरन ने आकर हैदराबाद को जीत दिलाई।

वहीं, मूडी ने ही त्रिपाठी के चोट लगने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "वह ठीक है, उसे बस खिंचाव आ रहा है। यह आर्द्र स्थिति है और हम उसे हॉटस्पॉट में चलाने के लिए कहते हैं, इसलिए वह पहले दो-तीन ओवरों में मैदान का बहुत सारा हिस्सा कवर करता है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम बल्ले से उसका अधिकतम लाभ उठाएं क्योंकि जाहिर है, वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान खिलाड़ी है।"

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Washington Sundar