इंडियन टी-20 लीग 2022 के पहले मैच में पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार झेलने के बाद बैंगलोर ने अपने अगले दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, बैंगलोर के फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि अब तक टीम के दो कंगारू खिलाड़ी शुरुआती एकादश में शामिल नहीं हुए हैं, फिर भी टीम बढ़िया खेल रही है। ग्लेन मैक्सवेल के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की उपलब्धता पर अपडेट सामने आई है।
जोश हेजलवुड की उपलब्धता के लिए बैंगलोर को करना पड़ेगा कुछ दिन और इंतजार
इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन में बैंगलोर ने जोश हेजलवुड को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, टीम को लीग के नए सीजन की शुरुआत से ही इस तेज गेंदबाज की सेवाएं प्राप्त नहीं हो पाई। ऐसा इसलिए क्योंकि हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए थे जो 5 अप्रैल को खत्म हुई। अब चूंकि यह सीरीज खत्म हो चुकी है तो हेजलवुड कुछ दिन में भारत पहुंच जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोश पाकिस्तान दौरे के बाद कुछ निजी ब्रेक लेंगे और उसके बाद मुंबई पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर वे अनिवार्य तीन दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे। इस कारण वे 5 अप्रैल को राजस्थान और 9 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ बैंगलोर के मैचों से बाहर हैं। वे अब सीधे 12 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे।
फरवरी में मेगा नीलामी में हेजलवुड को बेंगलुरु स्थित फ्रैंचाइज़ी ने INR 7.75 करोड़ में खरीदा था। 31 वर्षीय जोश ने पिछले सीजन में चेन्नई की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें नौ मैचों में 26.63 की औसत और 8.37 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे। उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें गत चैंपियन द्वारा रिटेन नहीं किया गया था।
यह होनहार तेज गेंदबाज अब बैंगलोर की जर्सी पहनकर और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए वहीं से आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहा होगा। साथ ही मोहम्मद सिराज, डेविड विली, जेसन बेहरेनडॉर्फ आदि जैसे तेज गेंदबाजों के साथ मिलकर काम कर रहेंगे।