पिछले कुछ दिनों से इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों के अनुपलब्ध या चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की खबरें मिल रही हैं। इसकी वजह से नए सीजन की उनकी तैयारियों को झटका लग रहा है, साथ ही कुछ बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने से फैंस को भी मायूसी हो रही है। अब केएल राहुल की अगुवाई वाली नई टीम लखनऊ को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के चोट लगने से बहुत बड़ा झटका लगा है।
मार्क वुड ने सीजन शुरू होने से पहले ही दिया लखनऊ को झटका
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मार्क वुड भी शिरकत कर रहे हैं। हालांकि, पहले टेस्ट के दौरान वुड को दाहिनी कोहिनी में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण वे बारबाडोस में चल रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं, अब उनकी इस चोट ने इंडियन टी-20 लीग 2022 से भी बाहर होने के लिए मजबूर कर दिया है। इससे लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने वुड को 7.5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देकर लखनऊ में शामिल किया था। साथ ही यह भी गौर करने वाली बात है कि नीलामी में कुछ अन्य टीमें भी वुड को लेकर दिलचस्पी दिखा रही थीं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वुड काफी तेज गति से अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंद डालने के लिए पहचाने जाते हैं और उनके टी-20 में आंकड़े भी काफी प्रभावशाली हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने लखनऊ टीम को मेडिकल अपडेट भेज दी है। वुड ने अब तक केवल एक मैच खेला है जो 2018 में चेन्नई टीम के लिए आया था। वहीं, अगर उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर गौर करें तो वुड ने इंग्लैंड के लिए 19 मुकाबलों में 8.76 की इकोनॉमी से 26 विकेट झटके हैं।
वहीं, लीग में पहली बार शामिल हुई लखनऊ अपने अभियान का आगाज 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ करेगी। केएल राहुल की नजरें अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से लखनऊ को टूर्नामेंट में आगे तक ले जाने की होगी। टीम में जेसन होल्डर, क्विंटन डी कॉक, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मनीष पांडे और मार्कस स्टोइनिस जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।