Advertisment

दो साल बाद पुरस्कार पाने वाले उमेश यादव ने बताया अपने शानदार प्रदर्शन का कारण, जानिए दोनों कप्तानों ने क्या कहा

इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरुआती मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को परास्त कर दिया, जिसके बाद पढ़िए दोनों कप्तानों के बयान।

author-image
Manoj Kumar
New Update
दो साल बाद पुरस्कार पाने वाले उमेश यादव ने बताया अपने शानदार प्रदर्शन का कारण, जानिए दोनों कप्तानों ने क्या कहा

इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरुआती मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को बड़ी ही आसानी से पराजित कर पिछले साल के फाइनल का बदला ले लिया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता ने मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हर विभाग में चेन्नई को धोया। अय्यर ने छोटे स्कोर वाले मैच में अच्छी कप्तानी का नजारा पेश किया।

Advertisment

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी का आगाज खराब रहा जहां तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा। एक समय चेन्नई का स्कोर 61/5 हो गया था जिसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को अजिंक्य रहाणे ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ साझेदारी करते हुए पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। रहाणे ने लंबे समय बड़े मैच में खेलते हुए अपने अनुभव का बढ़िया नजारा पेश किया और 44 रन बनाकर आउट हुए। अंत में कप्तान श्रेयस और सैम बिलिंग्स ने बिना किसी परेशानी के कोलकाता को जीत दिलाई।

Advertisment

यहां पढ़िए विजयी कप्तान श्रेयस अय्यर का बयान:

जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो हमेशा तनाव रहता है। मुझे पता था कि ओस होने के कारण उन्हें लय मिल सकती थी क्योंकि गेंद को पकड़ना मुश्किल था। नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलना अच्छा है। यह हमारी कल्पना से कहीं अधिक स्पन्जियर पिच थी। यह एक ऐसी जगह है जहां मैं खेलना पसंद करता हूं। मैं यहीं पला-बढ़ा हूं। मैंने सोचा था कि पिच सपाट होगी; गेंदबाजी लाइन अप के साथ मेरे लिए यह बहुत आसान था। उमेश ने नेट्स में कड़ी मेहनत की है और प्रैक्टिस मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये रहा पराजित कप्तान रवींद्र जडेजा का बयान

Advertisment

मुझे लगता है कि ओस एक अहम भूमिका निभाएगी। टॉस जीतकर आप पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। शुरुआती 6-7 ओवरों में पिच में नमी थी और दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में हम एक बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाए। अगले मैच में हम अच्छा करना चाहेंगे।

प्लेयर ऑफ द मैच उमेश यादव:

कभी कभी आते हैं ऐसे मौके और मेरा तो दो सालों बाद आया है (प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर)। मैं कोच, टीम मैनेजमेंट और कप्तान का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझपर विश्वास जताया और मुझे बताया कि मैं शुरुआती एकादश में रहूंगा। मैं अपनी लय पर काम कर रहा हूं। मैं वास्तव में अपनी लय पर काम कर रहा हूं क्योंकि बहुत सारे टेस्ट खेलने के बाद, लय ऐसी चीज है कि जब आपको शुरुआत करनी होती है तो आपको स्विंग निकालने के लिए सही क्षेत्रों में गेंद डालनी पड़ती है।

एक तेज गेंदबाज और आउटस्विंग गेंदबाज के तौर पर आपको पहले ओवर में विकेट लेना हमेशा अच्छा लगता है और इससे दबाव बनाने में मदद मिलती है। आमतौर पर, मैं अपने प्रशिक्षण और कार्य नीति को बहुत गंभीरता से लेता हूं और वास्तव में अच्छा महसूस करता हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। यही वजह है कि इतनी लय में गेंदबाजी कर पा रहा हूं।

Cricket News India Ravindra Jadeja INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer