Indian T20 League 2022: मैच-1 प्रिव्यू, उद्घाटन मैच में भिड़ने उतरेंगी चेन्नई-कोलकाता की टीमें

इंडियन टी-20 लीग 2022 के पहले मुकाबले में शनिवार 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई की भिड़ंत कोलकाता के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Image Credit- IPL/BCCI

Image Credit- IPL/BCCI

इंडियन टी-20 लीग 2022 के पहले मुकाबले में शनिवार 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई की भिड़ंत कोलकाता के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। दोनों टीमें पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थीं, जहां फाइनल मैच में चेन्नई ने कोलकाता को मात दी थी। इसलिए कल होने वाले मुकाबले में कोलकाता की टीम फाइनल में हार का बदला लेने की कोशिश करेगी।

Advertisment

दोनों ही टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ी भारत देर से पहुंचे हैं, जिससे उनकी रणनीति प्रभावित हुई है। चेन्नई के लिए मोईन अली पहले मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने आगामी सीजन के लिए रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी है।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता टीम के पैट कमिंस और एरोन फिंच अभी पाकिस्तान दौरे पर है। हालांकि कोलकाता के पास बेंच स्ट्रेंथ पर कुछ अच्छे विकल्प हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के देर से आने से टीम थोड़ा प्रभावित हुई है। इस बार कोलकाता की कप्तानी श्रेयर अय्यर के जिम्मे हैं। टीम में कई जाने-पहचाने चेहरे दोबारा शामिल हुए हैं।

दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और दोनों टीमों के पास कुछ मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में शनिवार को एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • चेन्नई बनाम कोलकाता, मैच-1 इंडियन टी-20 लीग 2022
  • स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख व समय- 26 मार्च, शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- टेलीविजन के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप।

मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरायन, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई- रुतुराज गायकवाड़, डिवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हेंगरकर, क्रिस जॉर्डन और महीश तीक्ष्णा

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Kolkata Shreyas Iyer Ravindra Jadeja Chennai