ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में बेहतरीन शुरुआत करते हुए मुंबई को 4 विकेट से मात दी। अक्षर पटेल (38*) और ललित यादव (48*) ने शानदार साझेदारी करते हुए दिल्ली को हार के मुंह से बचाया। वहीं, मुंबई को यह हार बर्दाश्त नहीं होगी क्योंकि वे जीत की तरफ अग्रसर हो रहे थे। टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इसका पलटन आर्मी ने दोनों हाथों से स्वागात किया और बढ़िया शुरुआत की। इशान किशन ने ताबड़तोड़ नाबाद 81 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं, दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने धारधार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पृथ्वी शॉ ने तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। हालांकि, एक समय टीम के कुछ विकेट कम अंतराल में गिर गए थे लेकिन फिर अक्षर और ललित ने बिना कोई और विकेट गंवाए दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
पढ़िए पराजित कप्तान रोहित शर्मा का बयान
मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है। यह ऐसी पिच नहीं लग रही थी जहां आप 170+ रन बना सकते थे लेकिन हमने अच्छा खेलते हुए खत्म बढ़िया तरीके से किया। बस हमारी योजना के अनुसार हमने गेंदबाजी नहीं की। (पहला मैच किसी भी हालत में जीतने को लेकर) कभी बात नहीं हुई। हम हमेशा तैयार होकर आते हैं चाहे वह पहला मैच हो या आखिरी। हम हर मैच जीतना चाहते हैं। चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं लेकिन ऐसा हो जाता है। हमें बस एक समूह के रूप में करीब रहने और सीखते रहने जरूरत है। हार से निराश हूं पर यह अंत नहीं है।
पढ़िए विजयी कप्तान रोहित शर्मा का बयान
जब हम विकेट गंवाते जा रहे थे तो हमारे दिमाग में यह बात घूम रही थी कि यह मैच तो हाथ से गया लेकिन हमने विश्वास बनाए रखा। हमने उन चीजों पर ध्यान केन्द्रित करने की कोशिश की जिसे हम नियंत्रित कर सकते थे। हम जानते थे कि मिचल मार्श और वॉर्नर की अनुपस्थिति में हमारे पास बहुत अधिक आक्रामक बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन हमारे पास जो कुछ भी था, हम उसका उपयोग करना चाहते थे। यह लंबे समय में कुलदीप के सर्वश्रेष्ठ स्पेल में से एक है। वह नेट्स में और अभ्यास के दौरान बस अपना सब कुछ दे रहा था। सिर्फ एक मैच के बाद आत्मसंतुष्ट नहीं होना महत्वपूर्ण है।
प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव:
यह मेरे लिए कठिन समय था। मैं पांच महीने तक चोट के कारण बाहर रहा। मेरे लिए रिहैब के लिए जाना महत्वपूर्ण था और एनसीए में सुविधाओं और ट्रेनर के चलते मैं बहुत अच्छी तरह से ठीक हो गया और भारतीय सेट अप में वापस आ गया। धीरे-धीरे मैंने मैच की तैयारी शुरू की और जब मैंने खेल खेलना शुरू किया तो मुझमें आत्मविश्वास आया और रोहित ने मुझे बहुत प्रेरित किया। जो भी बदलाव करने की जरूरत है, मेरा उनसे संवाद होता रह रहा था। यहां दिल्ली में मैंने रिकी (पोंटिंग) से बात की और उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया। मेरे पास लंबे समय से लय की कमी थी और मैंने अपनी लय पर बहुत काम किया और गति में बदलाव के बावजूद गेंद को मोड़ने से कभी समझौता नहीं किया।