Advertisment

इंडियन टी-20 लीग, मैच 23: मुंबई बनाम पंजाब मैच के बाद दोनों कप्तानों की ये रही प्रतिक्रियाएं

कप्तान मयंक अग्रवाल की शानदार तेजतर्रार पारी की बदौलत पंजाब ने बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद मुंबई को 12 रनों से हरा दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Punjab team. (Photo Source: BCCI)

Punjab team. (Photo Source: BCCI)

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम का इंडियन टी-20 लीग 2022 में चल रहा हार का सिलसिला बरकरार है। पंजाब ने उन्हें 12 रनों से मात देकर लगातार पांचवीं शिकस्त झेलने पर मजबूर किया। कप्तान मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे उन्हें इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के जरिए तूफानी शुरुआत की। मयंक ने जहां 32 गेंदों में 52 रन बनाए वहीं, धवन ने 50 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर 97 रनों की साझेदारी निभाई। उनके जाने के बाद जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 30 रन जड़ दिए जिससे पंजाब ने 198 का स्कोर खड़ा किया।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा ने तेजतर्रार आगाज करवाने का प्रयास किया लेकिन वे जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने आकर अपने निकनेम के अनुरूप एबी डीविलियर्स अंदाज में बल्लेबाजी किया और राहुल चाहर के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े। वे 49 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद सूर्यकुमार ने 43 रन बनाकर कुछ कोशिश की लेकिन अंत में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

विजयी कप्तान व प्लेयर ऑफ द मैच मयंक अग्रवाल:

Advertisment

यह काफी अच्छा मैच रहा, टीम की जीत में योगदान करके बहुत खुश हूं। हमारे लिए यह दो अंक बहुत महत्वपूर्ण थे। हम सिर्फ यह नहीं कह सकते कि हमने अच्छा स्कोर बनाया, मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव थे। बहुत सारे महत्वपूर्ण क्षण थे और अधिकतम बार हम उन क्षणों को जीत रहे थे। जब मैच 50-50 हो गया था तो हमने उन क्षणों को जीता और मुकाबला हमारे पाले में आ गया। केवल अकेले बल्लेबाजी ही काम नहीं आई, मैच में कई मौके थे। यही वह क्रिकेट है जिसे हम खेलना चाहते हैं, हम आक्रामक और कठिन क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके साथ ही हमें अच्छी मानसिकता दिखानी होगी। हम बहुत होशियार भी थे।

पराजित कप्तान रोहित शर्मा:

(कोई नकारात्मक बातें) बहुत मुश्किल है ढूँढना, लगा कि हमने काफी अच्छा खेला, जीतने के काफी करीब आ गए थे, कुछ रन आउट हम पर भारी पड़ गए। एक समय तो हम अच्छा जा रहे थे, लेकिन फिर हम हिम्मत हार गए। पंजाब को श्रेय जाता है जिस तरह उन्होंने दूसरे हाफ में गेंदबाजी की। हम एक अलग विचारधारा के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है। लेकिन मैं उन लोगों से श्रेय नहीं लेना चाहता जिन्होंने अच्छा खेला और पंजाब ने आज ऐसा किया।

हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, हमें कुछ स्थितियों को समझने और उसके अनुसार अमल करने की जरूरत है। उन्हें तूफानी शुरुआत मिली और उन्होंनेहमारे गेंदबाजों पर दबाव डाला, लेकिन पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी और मुझे लगा कि 198 रनों का पीछा किया जा सकता है। जैसा कि मैंने पहले कहा, हमें वापस जाकर बेहतर तैयारी के साथ वापस आने की जरूरत है।

Cricket News Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Punjab Mayank Agarwal