Advertisment

इंडियन टी-20 लीग, मैच 25: हैदराबाद बनाम कोलकाता मैच के बाद दोनों कप्तानों की ये रही प्रतिक्रियाएं

हैदराबाद ने शुरुआती पराजयों के बाद इंडियन टी-20 लीग में कोलकाता को शिकस्त देकर सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

हैदराबाद ने शुरुआती पराजयों के बाद इंडियन टी-20 लीग 2022 में धीरे-धीरे गति पकड़ी है जहां उन्होंने कोलकाता को सात विकेट से हराकर सीजन की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में केन विलियमसन की ऑरेंज आर्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शीर्ष क्रम की विफलता के बाद नितीश राणा ने कोलकाता की पारी को संभालते हुए 36 गेंदों में 54 रन बनाए।

Advertisment

अंत में, समीकरण बिगड़ गया और आंद्रे रसल ने कुछ शानदार शॉट मारते हुए 25 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाकर कोलकाता को 175 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मार्को यान्सिन ने कोलकाता के खिलाड़ियों को केवल 6.50 की इकॉनमी से रन बनाने दिया जबकि उनके साथी टी नटराजन ने तीन विकेट अपने नाम किए।

जैसे ही हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, खेल पूरी तरह से दो बल्लेबाजों राहुल त्रिपाठी और एडिन मारक्रम के बारे में था। जहां त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 रन बनाकर अपनी टीम के लिए खेल को लगभग सेट कर दिया, वहीं मारक्मारम ने 36 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाते हुए अंत में लगातार दो छक्कों के साथ टीम को जीत दिलाई। आंद्रे रसल ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद अपनी टीम के लिए दो विकेट भी चटकाए।

पराजित कप्तान श्रेयस अय्यर:

Advertisment

थक गया हूं। मुझे लगा कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया है। राहुल त्रिपाठी ने हमें सहज होने नहीं दिया। जिस रन रेट के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए। उनके गेंदबाजों को भी पता नहीं कि हम कितना बनाएंगे। हमने शानदार बल्लेबाजी की, बस गेंद से खराब दिन था।

विजयी कप्तान केन विलियमसन:

यह एक स्तर ऊपर का प्रदर्शन था। कोलकाता के खिलाफ गेंद से शुरुआत में विकेट लेना जरूरी था। बाद में कुछ ओस आ गई जिससे हमें मदद मिली। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी भी शानदार थी। राहुल त्रिपाठी और एडिन मारक्रम दोनों बेहतरीन थे, अलबत्ता अलग-अलग भूमिका में। अपनी पेस और बाउंस से मार्को हमारे गेंदबाजी क्रम में स्विंग कराने वाले भुवनेश्वर के साथ अहम थे। मलिक के लिए सिर्फ फील्डिंग सही रहनी जरूरी है। वे हर गेंद पर 150 किमी/घंटे की गति छू सकते हैं और बल्ले का किनारा लगकर चौका भी आया है। लेकिन वे शांत हैं। कई सारी छोटी चीजें हैं जिनपर हम काम कर सकते हैं, और खिलाड़ी उनपर काम कर रहे हैं। हमें सुधार दिख रहा है।

Advertisment

प्लेयर ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी:

मुझे आज काफी मजा आया। कोलकाता टीम के साथ बिताया हुआ समय खास था, और अब हैदराबाद के साथ भी खास है। यदि आप क्रीज पर नए आए हैं तो रसल आपके खिलाफ छोटी गेंदें डालते हैं, और यदि गेंद वहां आती तो मैं उसपर शॉट लगाना चाह रहा था। वरुण अच्छी गेंदबाजी करते हैं, मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वह आगे गेंद डालेंगे और इसलिए मैंने लॉफ्टेड शॉट मारा। पहले से सोचा हुआ नहीं था। कोलकाता के साथ काफी खास जुड़ाव है, और पिछले कुछ मैचों से अब हैदराबाद के साथ भी।

पिछले कुछ दिनों से मेरी तबियत ठीक नहीं है और प्रबंधन ने मेरे साथ काफी अच्छा काम किया। कुछ ऐसे दिन आते हैं जब चीजें कठिन हो जाती हैं लेकिन मैं कड़ी मेहनत करना और अच्छे दिन पसंद करता हूं। बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मैं थोड़ा बेचैन था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने आज यह पारी खेली।

Cricket News Kane Williamson INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Hyderabad Kolkata