Advertisment

इंडियन टी-20 लीग, मैच 26: मुंबई बनाम लखनऊ मैच के बाद दोनों कप्तानों की ये रही प्रतिक्रियाएं

कप्तान केएल राहुल के बेहतरीन शतक की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को मात दी, साथ ही पूर्व चैंपियन की यह लगातार छठवीं हार है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ ने 16 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडियन टी-20 लीग 2022 के मैच 26 में मुंबई को 18 रनों से हराया। इस हार के परिणामस्वरूप मुंबई अब इस सीजन में अपना लगातार छठा मैच हार गई और वास्तव में खुद को प्लेऑफ से दूर होता हुआ पा रही है। वहीं, लखनऊ ने अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Advertisment

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। उन्होंने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े, लेकिन बाद में 24 रन पर एक अनावश्यक रिवर्स स्वीप का प्रयास करते हुए डी कॉक अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, राहुल ने एक छोर से रन बनाना चालू रखा जबकि लखनऊ के दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। केएल राहुल को उनके धैर्य का फल मिला जब उन्होंने लीग में अपने 100वें मैच में शानदार शतक दर्ज किया। 60 गेंदों में उनके नाबाद 103 रनों ने लखनऊ को 199/4 के स्कोर तक पहुँचाया।

जवाब में मुंबई ने इशान किशन और रोहित शर्मा के विकेट सस्ते में गंवाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने क्रमशः 31, 37 और 26 रन बनाकर योगदान दिया। कैरेबियाई सनसनी कायरन पोलार्ड ने भी 14 गेंदों में 25 रनों के साथ मुंबई को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन बढ़ते रन रेट के दबाव से पोलार्ड भी अंतिम ओवर में आउट हो गए जिससे मुंबई को 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पराजित कप्तान रोहित शर्मा:

Advertisment

किसी एक निश्चित परिस्थिति पर उंगली उठाना मुश्किल है। जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आपको बड़ी साझेदारियों की जरूरत होती है जो हम आज नहीं बना पाए। इसके पीछे कोई निश्चित कारण नहीं है, हम व्यक्ति के आगे टीम को रखने की कोशिश करते हैं। उनकी बल्लेबाजी में गहराई है जिसके कारण प्रमुख्य गेंदबाजों को अंत तक रोके रखना महत्वपूर्ण है।

हम हमेशा कोशिश करते हैं कि बुमराह को अंत के लिए रखें लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों को भी बेहतर करना होगा। हर मैच एक मौका है, हम सोचते हैं कि परिस्थिति और विपक्षी टीम के अनुसार हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश कौन सी है।

हमने लगातार 6 मुकाबले हारे हैं, हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारा सही संयोजन क्या है लेकिन यह सब कुछ विपक्षी के ऊपर निर्भर करता है। जब आप मैच हारते हैं तो बहुत आसान हो जाता है यह कहना कि बदलाव होने चाहते लेकिन हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ जाने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि केएल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की जो हमारी टीम नहीं कर पा रही है। चाहता था कि हमारे शीर्ष चार में से कोई लम्बी पारी खेले लेकिन वह हुआ नहीं।

हमने एक भी मुकाबला नहीं जीता है लेकिन हमें अपनी मानसिकता सकारात्मक रखने की दरकार है। मैं खुद को वैसे ही तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं जैसा मैं करता हूं, उसमें कुछ नहीं बदला है। वह सफल नहीं हो पा रहा है, मैं टीम को ऐसी स्थिति में ले जाने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैदान पर जाकर मैं इतने सालों की तरह मजे करना का सोचता हूं। बहुत जरूरी है कि हम आगे की ओर देखें। दुनिया खत्म नहीं हो गई है, हमने पहले भी वापसी की है और हम फिर से वापसी करने की कोशिश करेंगे।

विजयी कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल:

खास दिन, खास शतक, पिच अच्छी थी और उसका फायदा उठाना चाहता था। शुरू में कुछ बाउंड्री मिल गई, जितने रन बनाना चाहता था, उतने नहीं बना पाया हूं, टीम को भी वैसी शुरुआत नहीं दिला पाया हूं जैसी चाहता हूं, अच्छी पिच का फायदा उठाना चाहता था। दिन के मुकाबले थोड़े अलग होते हैं, वहीं रात वाले मैचों में ओस असर डालती है, यह अप्रत्याशित भी है। हमने वास्तव में अच्छी तरह स्कोर का बचाव किया है, गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है जिसे हम आगे बनाए रख सकते हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए हमारे पास एक स्पष्ट योजना होगी, यह ऐसी चीज है जो पहले गेंदबाजी करते हुए हमें याद रहेगी।

कई मौकों पर हमने कुछ विकेट गंवा दिए हैं जिससे वापसी करना मुश्किल होता है, लेकिन हमने वापसी भी की है जो कि आगे के लिए अच्छी खबर है। कुछ मौकों पर हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, यह जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें या गेंद से विरोधी बल्लेबाजों पर आक्रमण करें।

मैं विपक्षी टीमों को अलग-अलग नहीं देखता हूं। मुंबई एक चैंपियन फ्रेंचाइजी है, वे हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं, मैं विभिन्न विपक्षियों के खिलाफ खेलने की चुनौती पसंद करता हूं। हां, मैंने उनके खिलाफ अच्छा किया है लेकिन मैं हर फ्रेंचाइजी के खिलाफ अच्छा करने की कोशिश करता हूं। मैं बहुत ज्यादा आगे ना बढ़ते हुए वर्तमान में रहना चाहता हूं। हमने अच्छी क्रिकेट खेली है, दूसरी टीमों से श्रेय छीनने की जरूरत नहीं है। हमें अपने पैर जमीन पर रखने और विनम्र रहने तथा सीखते रहने की जरूरत है।

हम एक नई फ्रेंचाइजी हैं लेकिन हमारे पास शानदार टीम है, साथियों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है - ऑक्शन में हमने जो खिलाड़ी खरीदे, हमें स्पष्ट पता था कि हम अच्छे खिलाड़ी चाहते हैं - हमारे मालिक काफी मददगार रहे हैं, प्रबंधन अच्छा है, काफी देखभाल करने वाली फ्रेंचाइजी है। सभी लोगों का ध्यान अच्छे से रखा जा रहा है, इसी तरह की फ्रेंचाइजी हम बनाना चाहते थे। टूर्नामेंट में अभी शुरुआती दिन हैं।

Cricket News Rohit Sharma KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Lucknow