Advertisment

इंडियन टी-20 लीग, मैच 30: राजस्थान बनाम कोलकाता मैच के बाद दोनों कप्तानों की ये रही प्रतिक्रियाएं

जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को कोलकाता के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal and Riyan Parag (Source: BCCI/IPL)

Yuzvendra Chahal and Riyan Parag (Source: BCCI/IPL)

राजस्थान ने 18 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडियन टी-20 लीग 2022 के मैच 30 में कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक सात रन से जीत दर्ज की। जबकि राजस्थान ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, कोलकाता ने सुनिश्चित किया कि वे नीचे नहीं गए। एक लड़ाई के रूप में खेल अंतिम ओवर तक चला गया।

Advertisment

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। बटलर यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने अकेले दम पर पारी को आगे बढाते हुए इस सीजन का अपना दूसरा शतक बनाया। बटलरके 61 गेंदों में 103 रनों की पारी से राजस्थान ने 217 रन का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दो बार की चैंपियन कोलकाता ने सुनील नरेन को पिंच-हिटर के तौर पर भेजा लेकिन यह कदम असफल हुआ और वह गोल्डन डक बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। अय्यर ने 51 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजकर राजस्थान को मैच में वापस लाया। अंत में ओबेद मैकॉय ने राजस्थान को रोमांचक जीत दिलाई।

पराजित कप्तान श्रेयस अय्यर:

Advertisment

मुझे लगता है कि जिस तरह की शुरुआत हमें मिली, हम रन रेट के हिसाब से अच्छा जा रहे थे। फिंच अच्छा खेले लेकिन जब वह आउट हुए, उसके बाद हमारी रन गति धीमी हो गई लेकिन यह गेम का हिस्सा है। बदकिस्मती से हम रन गति बरकरार नहीं रख पाए। मेरी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी, जिससे अन्य बल्लेबाज पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपना सकें। राणा की चहल के खिलाफ अच्छी टक्कर देखने को मिली, उन्होंने वह गेंद अच्छे से टाइम नहीं की जो होता रहता है।

उन्होंने (बटलर) आगाज धीमा किया लेकिन उसके बाद वे रुके नहीं। जिस तरह के शॉट्स वे मारते हैं, वह कलात्मक बल्लेबाज हैं। यदि हम उन्हें पहले आउट कर लेते तो स्कोर थोड़ा अलग होता। आज रात ओस ने कोई प्रमुख असर नहीं डाला। विकेट बहुत अच्छी थी। बदकिस्मती से ब्रेबोर्न हमारे लिए अच्छा नहीं रहा है। उम्मीद है हम आने वाले मुकाबलों में मजबूत वापसी करेंगे। दबाव काफी है और मुझे दबाव पसंद है। मैं सिर्फ एक उदाहरण पेश करना चाहता था, इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कितना स्कोर बनाया। यदि वो लोग बना सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं।

विजयी कप्तान संजू सैमसन:

मुकाबला काफी तनावपूर्ण हो गया था। उच्च गुणवत्ता के खिलाड़ियों ने इस रोमांचक बना दिया। जीत हासिल कर काफी खुश हूं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें सही समय पर इस्तेमाल करना जरूरी है। आपको मैच की गति धीमी करने के लिए स्मार्ट होना पड़ेगा। मैं एक इकाई के रूप में कोलकाता की इज्जत करता हूं। हमने नहीं सोचा था कि हम मैच में हैं। मुझे लगता है कि व्यक्तिगत खिलाड़ियों की बात नहीं करना चाहिए। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास इतने शानदार खिलाड़ी हैं। रसल के खिलाफ डाली गई गेंद के लिए अश्विन को श्रेय जाता है, और मैकॉय रोचक इंसान हैं। वह ज्यादा बातें नहीं करते हैं लेकिन अपने गेंदबाजी कौशल पर उनकी पकड़ है।

Advertisment

प्लेयर ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल:

इस मैच का परिणाम बदलने के लिए मुझे विकेट लेना ही था। मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया है। मैंने कोच और कप्तान से बात की। मैं गूगली के बारे में सोच रहा था लेकिन मैं कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता था। हैट्रिक गेंद पर डॉट से भी खुश रहता। आज मेरी गूगली अच्छी डल रही थी इसलिए मैंने वेंकटेश अय्यर को वही गेंद फेंकी।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Shreyas Iyer Sanju Samson Kolkata Rajasthan