Advertisment

इंडियन टी-20 लीग, मैच 32: दिल्ली बनाम पंजाब मैच के बाद दोनों कप्तानों की ये रही प्रतिक्रियाएं

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 32वें मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद दोनों कप्तानों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 32वें मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस प्रकार पंजाब को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। कोरोना संकट के बीच दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए।

Advertisment

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पंजाब को शुरुआती झटके दिए। पंजाब नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पूरी टीम सिर्फ 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने 32 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पंजाब के गेंदबाजों पर हमला किया और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। हालांकि पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली का कोई और विकेट नहीं गिरा। वॉर्नर-सरफराज की जोड़ी ने 9 विकेट से जीत दिलाई। वॉर्नर 60 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि सरफराज खान ने नाबाद 12 रन बनाए।

टीम की जीत के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,

Advertisment

'जाहिर तौर पर हमारे कैंप में भ्रम की स्थिति थी, क्योंकि सुबह हमें पता चला कि टिम सेफर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कुछ भ्रम था, कुछ घबराहट थी, लेकिन हमने टीम मीटिंग में बात की और बताया कि हम किस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। बाहर से इतना शोर था कि हमने सोचा कि हम मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ज्यादातर मैं उन्हें (शॉ और वॉर्नर) छूट देना पसंद करता हूं क्योंकि टीम में उनकी भूमिका को सभी जानते हैं। हम हर मैच में सुधार करना चाहेंगे और केवल यही एक चीज है जिस पर हम कंट्रोल कर सकते हैं, परिणाम हमारे कंट्रोल में नहीं हैं, लेकिन हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं। ऐसे विकेट पर मुझे लगा कि गेंद थोड़ी रुक रही है और इसलिए मैंने स्पिनरों का ज्यादा इस्तेमाल किया।'

वहीं मैच गंवाने के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा,

'यह एक मुश्किल वाला दिन रहा, हमें भूलकर आगे बढ़ने होगा। आज के खेल में बहुत ज्यादा नहीं सोचना है। हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की और आज से आगे बढ़ने की जरूरत है। हमने जल्दी कई विकेट गंवा दिए, यह चिंता का विषय है। कुल मिलाकर लगभग 180 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी हो सकता था। मैं स्पिनरों को कुछ ओवर जल्दी दे सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।'

Advertisment

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के दौरान कुलदीप यादव ने कहा,

'मैं इस पुरस्कार को अक्षर के साथ साझा करना चाहूंगा। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच में महत्वपूर्ण विकेट लिए। सच कहूं तो मुझे इस सीजन में काफी आत्मविश्वास मिला है और मैं अपनी भूमिका को लेकर मानसिक रूप से भी स्पष्ट हूं। मैं सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं न कि इस बात पर कि बल्लेबाज क्या करने वाला है। मैं लंबे समय के बाद अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं और मेरा समर्थन करने का श्रेय ऋषभ को जाता है। यह एक गेंदबाज के लिए काफी आत्मविश्वास देता है और यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है।'

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Delhi Mayank Agarwal